Ayodhya में प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक सप्ताह के अंदर 21 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं रामलला के दर्शन

Ayodhya
ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पिछले सप्ताह अपने मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मंत्रियों से कहा था कि वह अयोध्या जाने का कार्यक्रम मार्च में बनाएं क्योंकि अभी उनके जाने से सुरक्षा इंतजामों के चलते आम भक्तों को परेशानी होगी।

अयोध्या में देशभर से बड़ी तादाद में रामभक्तों का आना जारी है। प्राण प्रतिष्ठा के एक सप्ताह बाद देखें तो अब तक 21 लाख से ज्यादा लोग प्रभु रामलला के दर्शन कर चुके हैं। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए ही योगी मंत्रिमंडल ने एक फरवरी को रामलला के दर्शनों का कार्यक्रम टाल दिया है ताकि जनता को असुविधा नहीं हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पिछले सप्ताह अपने मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मंत्रियों से कहा था कि वह अयोध्या जाने का कार्यक्रम मार्च में बनाएं क्योंकि अभी उनके जाने से सुरक्षा इंतजामों के चलते आम भक्तों को परेशानी होगी।

इस बीच, अयोध्या आने वाले भक्तों की सहुलियत के लिए भी तमाम उपाय किये जा रहे हैं। सरकार ने कई नई ट्रेनें शुरू की हैं, विभिन्न राज्य स्पेशल बसें चला रहे हैं और एअरलाइनें भी अपनी उड़ानें अयोध्या के लिए शुरू कर रही हैं। इसी कड़ी में एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने कहा है कि वह देश के विभिन्न स्थानों से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए एक फरवरी से आठ उड़ानें शुरू करेगी। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इसका शुभारंभ करेंगे। कंपनी के अधिकारी ने कहा कि अयोध्या को ये उड़ानें दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, मुंबई और बेंगलुरु से जोड़ेंगी। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। हम आपको याद दिला दें कि पिछले महीने के अंत में अयोध्या धाम में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया था।

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर जाने पर मिला फतवा तो भड़के Imam Umer Ilyasi ने कहा- ये सनातन भारत है कोई Muslim देश नहीं जहां Fatwa चलता हो

बताया जा रहा है कि आज से घरेलू एयरलाइन ‘जूम’ भी दिल्ली से अयोध्या के लिए उड़ान के साथ अपनी सेवाएं बहाल करेगी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि पहली उड़ान के तहत दिल्ली-अयोध्या मार्ग पर सेवाओं के लिए बॉम्बार्डियर सीआरजे 200ईआर विमान को तैनात करेगी। हम आपको बता दें कि यह मार्ग पहले से ही देश के सबसे अधिक मांग वाले आध्यात्मिक पर्यटन हॉटस्पॉट में से एक के रूप में उभरा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़