'मोदी का अगला उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होगा', संजय राउत का दावा, फडणवीस ने किया पलटवार

Sanjay Raut
ANI
अंकित सिंह । Mar 31 2025 1:43PM

संजय राउत ने कहा कि आरएसएस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी का फैसला करेगा और वह महाराष्ट्र से होंगे। इसीलिए मोदी को बंद कमरे में बैठक कर इस पर चर्चा करने के लिए नागपुर बुलाया गया था।

शिवसेना (यूबीटे) के तेजतर्रार नेता संजय राउत ने सोमवार को बड़ा दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस कार्यालय गए और अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगला प्रधानमंत्री राज्य से होगा। मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता ने कहा कि पीएम मोदी अपने रिटायरमेंट की घोषणा करने के लिए आरएसएस कार्यालय गए थे। मेरी जानकारी के अनुसार, उन्होंने 10-11 सालों में कभी भी आरएसएस मुख्यालय का दौरा नहीं किया है। आरएसएस नेतृत्व में बदलाव चाहता है। पीएम मोदी अब जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: China भेजने वाला था अपनी प्राइवेट आर्मी, तभी पाकिस्तान पर एक साथ हो गया 72 हमला

संजय राउत ने कहा कि आरएसएस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी का फैसला करेगा और वह महाराष्ट्र से होंगे। इसीलिए मोदी को बंद कमरे में बैठक कर इस पर चर्चा करने के लिए नागपुर बुलाया गया था। कांग्रेस के एक नेता ने भी इस पर अपनी बात रखते हुए कहा कि वह संजय राउत से सहमत हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने जो कहा वह सही है। वे 75 साल पार करने वाले लोगों को रिटायर कर देते हैं। पीएम मोदी की उम्र भी बढ़ रही है, इसलिए शायद वे अब रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे हैं। वह उन्हें खुश करने के लिए वहां गए होंगे।

इसे भी पढ़ें: IFS निधि तिवारी बनीं पीएम मोदी की निजी सचिव, बनारस से है खास नाता, जानें इनके बारे में

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि मोदी कई वर्षों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे। फडणवीस ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा, “2029 में हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे।” फडणवीस ने कहा, "उनके उत्तराधिकारी की तलाश करने की कोई जरूरत नहीं है। वह (मोदी) हमारे नेता हैं और पद पर बने रहेंगे।" मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता के सक्रिय रहते हुए उत्तराधिकार पर चर्चा करना भारतीय संस्कृति में अनुचित है। उन्होंने राउत के इस दावे का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से आएगा, "हमारी संस्कृति में पिता के जीवित रहते उत्तराधिकार पर चर्चा करना अनुचित है। यह मुगल संस्कृति है। इस पर चर्चा करने का समय नहीं आया है।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़