हाथरस की निर्भया को लेकर भी दो शब्द बोल दें मोदी जी - सज्जन सिंह वर्मा
वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार अपने मन की बात देश की जनता पर थोपते आए हैं लेकिन इतनी बर्बर घटना होने के बाद भी उन्होंने दो शब्द नहीं कहे। देश में लगातार महिला अपराध बढ़ते जा रहे हैं उस दिशा में कोई ठोस काम सरकार नहीं कर पा रही है, अपराधियों में जैसे सरकार का डर ही नहीं हो जिस तरह से जघन्य अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस, नेता पूर्व सासंद और पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा ने हाथरस में हुई शर्मनाक घटना पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश जल रहा है, इतनी वीभत्स घटना होने के बाद भी नरेंद्र मोदी कुछ बोलने को तैयार नहीं है? योगी आदित्यनाथ इतने बड़े प्रदेश की कानून व्यवस्था तथा राज्य तंत्र संभालने में पूरी तरह से विफल है। वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार अपने मन की बात देश की जनता पर थोपते आए हैं लेकिन इतनी बर्बर घटना होने के बाद भी उन्होंने दो शब्द नहीं कहे। देश में लगातार महिला अपराध बढ़ते जा रहे हैं उस दिशा में कोई ठोस काम सरकार नहीं कर पा रही है, अपराधियों में जैसे सरकार का डर ही नहीं हो जिस तरह से जघन्य अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: बिकी हुई मीडिया और सोई हुई जनता ही देश की बर्बादी का कारण- जीतू पटवारी
उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जितने दोषी बलात्कारी हैं, उतनी ही उत्तर प्रदेश की भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार भी। किस तरह से पुलिस ने जबरन पीड़िता के शव को जलाया और इसे दाह संस्कार का नाम दिया जबकि पीड़िता की पीड़िता के परिजन उसकी अंत्येष्टि अपने नियम अनुसार करना चाहते थे। आखिर ऐसी क्या जल्दी थी उत्तर प्रदेश की पुलिस को कि शवदाह आधी रात्रि को करना पड़ा? सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए हैं, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या नरेंद्र मोदी ने कोई नया संविधान का कानून बना कर दे दिया जिससे ऐसे दरिंदों पर कोई कठोर कार्यवाही हो पाए? अपराधियों को सजा देने का कार्य न्यायालय करेगी लेकिन आप तो प्रदेश और देश की कानून व्यवस्था अच्छे से संभाले, जिससे देश में बेटियां बेखौफ घूम सकें।
अन्य न्यूज़