बिकी हुई मीडिया और सोई हुई जनता ही देश की बर्बादी का कारण- जीतू पटवारी

Jeetu Pat
दिनेश शुक्ल । Sep 30 2020 8:39PM

जीतू पटवारी ने अपने ट्वीट में लिखा कि 3 नवम्बर को लोकतंत्र के हत्यारों को, किसानों के कर्ज माफी को रोकने के गुनहगारों को, कोरोना में झोंककर कई घरों की रोशनी छीनने वालों को, अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण रोकने वालों को, दलबदलू सौदेबाजों को जनता का मिलेगा जवाब... होगा एक-एक पापों का हिसाब।

इंदौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने एक साथ मीडिया, आम जनता और सरकार पर एक साथ कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बुधवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए जिसमें सरकार, जनता और मीडिया को देश की बर्बादी के लिए जम्मेदार ठहराया है। पटवारी ने ट्वीट में लिखा- अब तो विश्वास होने लगा है कि बिकी हुई मीडिया और सोई हुई जनता ही देश की बर्बादी का कारण होती है। काले कानून से किसान परेशान, बेरोजगारी से युवा परेशान, अर्थव्यवस्था कैसे सुधरे, इस पर नहीं सरकार का ध्यान, कंगना, सुशांत, रिया, छज्जा चिल्लाना यही है आज की मीडिया की पहचान, कैसे बने मेरा देश महान।

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ ने की जनता से अपील चुनाव में आगे आकर संविधान व लोकतंत्र की रक्षा करें

जीतू पटवारी ने अपने ट्वीट में लिखा कि 3 नवम्बर को लोकतंत्र के हत्यारों को, किसानों के कर्ज माफी को रोकने के गुनहगारों को, कोरोना में झोंककर कई घरों की रोशनी छीनने वालों को, अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण रोकने वालों को, दलबदलू सौदेबाजों को जनता का मिलेगा जवाब... होगा एक-एक पापों का हिसाब। वही उन्होंने तीसरा ट्वीट प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि पिछले 20 दिनों में, 1500 चिताएं जलीं, 500 के लगभग नए संक्रमित रोज, 25000 से ज़्यादा संक्रमित, यह सब सरकारी आंकड़े, सच्चाई इससे और भयंकर है। इसका जिम्मेवार तो बेंगलुरु भागा हुआ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री है। इंदौर परिवार जन के लिए कांग्रेस-भाजपा से ऊपर उठकर विचार होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: हिन्दू आस्था तथा 110 करोड़ हिन्दुओं की सम्मान की विजय, 28 सालों से हिन्दू नेताओं और संतों को किया जा रहा था जलील

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कार्यकारी अध्यक्ष सहित मीडिया विभाग का दायित्व सम्हाल रहे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी लगातार सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता के चलते मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री का पद सम्हालने वाले जीतू पटवारी ने अतिथि विद्वानों के नियमिति करण को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव कर 950 पद सृजनित किए थे। वही प्रदेश से कमलनाथ सरकार जाने के बाद से जीतू पटवारी लगातार भाजपा सरकार पर निशाना साधते रहते है। यही कारण है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें मीडिया विभाग के अध्यक्ष का दायित्व भी दे दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़