Maharashtra के एमएलसी ने फर्जी खबर फैलाने के लिए पूनम पांडे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Poonam Pandey
ANI

‘पीटीआई-भाषा’ ने अपनी किसी भी खबर में पांडे के निधन की पुष्टि नहीं की थी। ताम्बे ने एक बयान में कहा, “उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने गलत या भ्रामक जानकारी दी या प्रकाशित कराई।”

महाराष्ट्र के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सत्यजीत ताम्बे ने मुंबई पुलिस अपनी मौत की फर्जी खबर फैलाने के लिए मॉडल-अभिनेत्री पूनम पांडे के खिलाफ कार्रवाई की शनिवार को मांग की है।

निर्दलीय विधान पार्षद ताम्बे ने कहा कि पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए ताकि वह उन लोगों के लिए एक उदाहरण बन सकें जो खुद के प्रचार के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाते हैं।

सर्विकल कैंसर से पांडे कीमृत्यु की खबर आने और सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ने के एक दिन बाद 32 वर्षीय अभिनेत्री ने शनिवार को घोषणा की कि वह जीवित है और बीमारी के बारे में गंभीर जागरूकता फैलाने के लिए फर्जी खबर प्रकाशित की गई थी।

‘पीटीआई-भाषा’ ने अपनी किसी भी खबर में पांडे के निधन की पुष्टि नहीं की थी। ताम्बे ने एक बयान में कहा, “उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने गलत या भ्रामक जानकारी दी या प्रकाशित कराई।”

ताम्बे ने कहा, “सर्विकल कैंसर से एक प्रभावशाली व्यक्ति/मॉडल की मौत की खबर इस बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने का माध्यम नहीं हो सकती।” उन्होंने कहा कि अभिनेत्री ने जागरूकता बढ़ाने के बजाय कैंसर से पीड़ित लोगों का मजाक बनाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़