Mizoram में राज्यपाल से मिले ZPM नेता Lalduhoma, पेश किया सरकार बनाने का दावा

Lalduhoma
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 6 2023 11:34AM

उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों एवं अन्य नेताओं के साथ मंगलवार शाम को बैठक की और मंत्रिपरिषद के गठन एवं विभागों के बंटवारे पर चर्चा की। जेडपीएम की नीतिगत निर्णय लेने वाली इकाई ‘वाल उपा परिषद’ के सदस्यों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

आइजोल। मिजोरम में विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) सत्ता में आ गई है। चुनावों में जीत हासिल करने के बाद जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा ने राज्य के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति से मुलाकात की है। उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात के बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया है। बुधवार की साबह 10.30 बजे आइजोल स्थित राजभवन में उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की है।

बता दें कि जेडपीएम सोमवार को विधानसभा चुनाव में विजयी बनकर उभरी, उसने कुल 40 सीटों में से 27 पर जीत हासिल की। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी लालदुहोमा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुरक्षा प्रभारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।

इस चुनाव में जीत हासिल करने के बाद पार्टी के एक नेता ने बताया कि उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों व नेताओं के साथ मंगलवार शाम को बैठक की। इसके बाद मंत्रिपरिषद के गठन व विभागों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा की गई है। जेडपीएम की नीतिगत निर्णय लेने वाली इकाई ‘वाल उपा परिषद’ के सदस्यों ने भी बैठक में हिस्सा लिया। जेडपीएम के सूत्र ने कहा, ‘‘लालदुहोमा के शुक्रवार को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की संभावना है।’’ लालदुहोमा ने अपनी पार्टी के सदन में अधिकांश सीटें जीतने पर संतोष व्यक्त किया और केंद्र सरकार के साथ मजबूत संबंध बनाने के महत्व पर जोर दिया।

मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मधुप व्यास ने निर्वाचन अधिकारियों के साथ मंगलवार को राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव में 40 नवनिर्वाचित सदस्यों के नाम का ‘गजट’ सौंपा। जेडपीएम ने सोमवार को राज्य विधानसभा चुनावों में मौजूदा मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को पछाड़ दिया, जिसे केवल 10 सीटें मिलीं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सिर्फ दो सीटें और कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत पाई। 40 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सात नवंबर को हुआ था, जहां 8.57 लाख से अधिक मतदाताओं में से 82 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़