Delhi Weather Update । 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ न्यूनतम तापमान, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में वायु गुणवत्ता

Delhi Weather
प्रतिरूप फोटो
ANI

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 314 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 314 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: Israel-Hamas, Russia-Ukraine, Pannun, Nepalese in Russian Army और China से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से बातचीत

शनिवार शाम छह बजे एक्यूआई 322 दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार, सापेक्षिक आर्द्रता सुबह साढ़े आठ बजे 88 फीसदी दर्ज की गयी। मौसम विभाग ने रविवार को आसमान मुख्यत: साफ रहने का अनुमान जताया है। दिल्ली में अभी तक नवंबर में गंभीर वायु गुणवत्ता वाले 10 दिन दर्ज किए गए हैं। शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा , 51 और 100 के बीच को संतोषजनक , 101 और 200 के बीच को मध्यम , 201 और 300 के बीच को खराब , 301 और 400 के बीच बहुत खराब , 401 और 450 के बीच गंभीर और 450 से ऊपर ‘अति गंभीर’ माना जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़