मिलिंद देवड़ा ने मुंबई कांग्रेस का प्रभार संभाला, इसे कांटों भरा ताज कहा
पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि मैं भी बाद में इसे किसी और को सौंप दूंगा। देवड़ा ने कहा कि हमने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से उर्मिला मातोंडकर को उम्मीदवार बनाने का अनुरोध किया है और इस बारे में जल्द ही कोई फैसला किया जाएगा।
मुंबई। पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस की मुंबई इकाई के नये प्रमुख के तौर पर प्रभार संभाल लिया। देवड़ा (42) मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। उन्होंने इस नयी जिम्मेदारी को कांटो भरा ताज बताया। उन्होंने कहा कि मैं भी बाद में इसे किसी और को सौंप दूंगा। देवड़ा ने कहा कि हमने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से उर्मिला मातोंडकर को उम्मीदवार बनाने का अनुरोध किया है और इस बारे में जल्द ही कोई फैसला किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उर्मिला की उम्मीदवारी की जल्द ही घोषणा की जाएगी। उर्मिला को मुंबई उत्तर से उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना है। गौरतलब है कि अभिनेत्री मातोंडकर बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस में शामिल हुई थीं।
After 29th April, we will come together and make Mumbai Congress a platform, from where the problems faced by mumbaikar's would be addressed : @milinddeora President, MRCC pic.twitter.com/m26qHGHWlh
— MumbaiCongress (@INCMumbai) March 28, 2019
अन्य न्यूज़