मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की

heavy rain

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी)ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के 21 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया।

भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी)ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के 21 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया। एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के कम से कम आठ जिलों में भारी बारिश (64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिमी)हुई जबकि पूर्वी मध्यप्रदेश के सिंगरौली में बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे के दौरान बहुत भारी बारिश (123 मिमी) दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट पारित, सरकार कर्मचारियों को 28 फीसद महंगाई भत्ता देगी

आईएमडी के अनुसार सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना,निवाड़ी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी,राजगढ़, विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल, धार और नरसिंहपुर जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश (64.5 मिमी से 115.5 मिमी) हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: लव जिहाद कानून पर HC से झटका, कानून की इन धाराओं पर लगाई रोक

आईएमडी के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने कहा कि अलर्ट शुक्रवार सुबह तक वैध है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित राज्य के 10संभागों में अधिकांश स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जतायी है। मध्यप्रदेश में इस महीने में दूसरी बार बारिश का दौर चल रहा है। पहली बार प्रदेश के उत्तरी हिस्से में ग्वालियर व चंबल संभाग में बारिश से तबाही मची थी, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई थी। साहा ने कहा कि मॉनसून अब ग्वालियर और सीधी से गुजर रहा है जिससे नमी आ रही है और बारिश हो रही है। अगले दो से तीन दिनों तक बारिश जारी रहने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़