ओवैसी के मंच पर बाबरी मस्जिद का हुआ जिक्र, इंजीनियर इरफान ने कहा- कोई मन्दिर तोड़कर...

mention of Babri Masjid on Owaisi stage

अयोध्या प्रभारी इंजीनियर इरफान ने मंदिर मस्जिद विवाद समाप्त होने के बाद भी बाबरी मस्जिद को लेकर टिप्पणी की और कहा कि कोई मन्दिर वहां नहीं तोड़ा गया था। कोई मन्दिर तोड़कर बाबरी नहीं बनी थी। ठीक है, आस्था की बुनियाद पर तुमने वो जगह तो ले ली, लेकिन बाबरी हमारे दिलों में जिंदा है।

अयोध्या। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अक्सर विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में छाए रहते हैं। इतना ही नहीं उनका मंच हमेशा से विवादित रहा है। इस बार अयोध्या में चुनावी मंच से मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर उनके नेताओं ने विवादित टिप्पणी की। 

इसे भी पढ़ें: ओवैसी के अयोध्या दौरे पर शहनवाज का तंज, कहा- उम्मीद है कि वे थोड़ी अच्छी बात करेंगे

दरअसल, अयोध्या प्रभारी इंजीनियर इरफान ने मंदिर मस्जिद विवाद समाप्त होने के बाद भी बाबरी मस्जिद को लेकर टिप्पणी की और कहा कि कोई मन्दिर वहां नहीं तोड़ा गया था। कोई मन्दिर तोड़कर बाबरी नहीं बनी थी। ठीक है, आस्था की बुनियाद पर तुमने वो जगह तो ले ली, लेकिन बाबरी हमारे दिलों में जिंदा है। एक बात और याद कर लीजिए और अपने ज़ेहन में बैठा लीजिएगा। मैं इंजीनियर इरफान आपसे वादा कर रहा हूं और बता रहा हूं कि बाबर है, बाबरी है और मैंने अपने बेटे का नाम भी बाबर रखा है। हमारी कौम हमारी मस्जिद को याद रखेगी और अपनी आने वाली नस्लो को भी बताती रहेगी। इस जगह हमारी मस्जिद थी और हमारे साथ नाइंसाफी हुई है।

इसे भी पढ़ें: UP चुनाव में महादेव की भक्ति से मिलेगी अखिलेश को चुनावी शक्ति? बीजेपी के 'राम' के मुकाबले सपा के 'शिव'  

वहीं, ओवैसी ने भी अपने चुनावी संबोधन के दौरान कहा कि हमसे कोई सवाल करता है तो हमें यह भी याद है कि 6 दिसंबर को अयोध्या में क्या हुआ था और पूरी दुनिया ने भी देखा था। दरअसल, 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में एआईएमआईएम का कार्यालय उद्घाटन करने अयोध्या पहुंचे थे। इस दौरान अयोध्या जनपद के रुदौली थाना के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में अपनी जनसभा को संबोधित किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़