ओवैसी के अयोध्या दौरे पर शहनवाज का तंज, कहा- उम्मीद है कि वे थोड़ी अच्छी बात करेंगे
अयोध्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ओवैसी ने सत्तारूढ़ भाजपा के साथ-साथ अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा। हालांकि वह आजम खान के प्रति थोड़े नरम जरूर दिखाई दिए।
अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने है। चुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लगातार उत्तर प्रदेश के दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज वह अयोध्या पहुंचे। अयोध्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ओवैसी ने सत्तारूढ़ भाजपा के साथ-साथ अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा। हालांकि वह आजम खान के प्रति थोड़े नरम जरूर दिखाई दिए।
ओवैसी के अयोध्या दौरे को लेकर भाजपा प्रवक्ता और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने तंज कसा है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक शाहनवाज ने कहा कि अच्छी बात है कि असदुद्दीन ओवैसी के दिल में अयोध्या के लिए सम्मान तो आया। उन्होंने अपना चुनाव अभियान अयोध्या से शुरू किया है लेकिन वे याद रखें कि वे अयोध्या से अपना अभियान शुरू कर रहे हैं श्रीलंका से नहीं कर रहे हैं। उम्मीद है कि वे थोड़ी अच्छी बात करेंगे।अच्छी बात है कि असदुद्दीन ओवैसी के दिल में अयोध्या के लिए सम्मान तो आया। उन्होंने अपना चुनाव अभियान अयोध्या से शुरू किया है लेकिन वे याद रखें कि वे अयोध्या से अपना अभियान शुरू कर रहे हैं श्रीलंका से नहीं कर रहे हैं। उम्मीद है कि वे थोड़ी अच्छी बात करेंगे: भाजपा नेता शहनवाज हुसैन pic.twitter.com/DcJBcCRtKh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2021
इसे भी पढ़ें: ओवैसी, मायावती, AAP समेत सारे सियासी दल आखिर एक ही सुर में क्यों बोल रहे- रामलला हम आएंगे...
अपने अयोध्या दौरे के दौरान ओवैसी ने साफ तौर पर कह दिया कि हमारा उद्देश्य प्रदेश में भाजपा को हराना है। उन्होंने कहा कि हम चुनाव भी लड़ेंगे और जीतेंगे भी। ओवैसी ने हुंकार भरते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की यह जीत मुसलमानों की होगी। वहीं अखिलेश पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अपनी सरकार के वक्त योगी पर केस चला देते तो योगी कुछ नहीं कर पाते। लेकिन सच्चाई यह है कि कोई नहीं चाहता कि मुसलमान आगे बढ़े।
अन्य न्यूज़