तेलंगाना में मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति गिरफ्तार

arrested
creative common

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जबकि आयोजकों के खिलाफ पंडाल में 24 घंटे स्वयंसेवक तैनात करने की शर्त का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया है।

हैदराबाद में प्रदर्शनी मैदान में लगे एक पंडाल में देवी दुर्गा की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मानसिक रूप से कमजोर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और इस घटना में किसी भी तरह का कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी बृहस्पतिवार को प्रदर्शनी मैदान आया था और उस समय वहां डांडिया खेला जा रहा था। उसने बताया कि वह प्रदर्शनी मैदान में ही रुका रहा और शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे खाने की तलाश में वह पंडाल में घुस गया और वहां रखा सामान बिखेर दिया, जिससे मूर्ति भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस ने बताया कि वह ठीक से विवरण दे पाने में भी समर्थ नहीं है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जबकि आयोजकों के खिलाफ पंडाल में 24 घंटे स्वयंसेवक तैनात करने की शर्त का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। उसने बताया कि शुक्रवार रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के. माधवी लता के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मामला बढ़ गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़