महबूबा मुफ्ती बोलीं, भाजपा ने दुष्प्रचार के माध्यम से कांग्रेस को गुपकार गठबंधन को लेकर बचाव की मुद्रा में ला दिया
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा ने दुष्प्रचार के माध्यम से कांग्रेस को गुपकार गठबंधन को लेकर बचाव की मुद्रा में ला दिया। ससे पहले कांग्रेस ने मंगलवार को कहा था कि वह जम्मू कश्मीर में अनेक दलों के गठबंधन पीएजीडी का हिस्सा नहीं है।
श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि भाजपा ने दुष्प्रचार के माध्यम से कांग्रेस को गुपकार घोषणापत्र के लिए गठबंधन (पीएजीडी) में भागीदारी को लेकर बचाव की मुद्रा में ला दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में संवैधानिक अधिकार मांगना राष्ट्रविरोधी लगता है। इससे पहले कांग्रेस ने मंगलवार को कहा था कि वह जम्मू कश्मीर में अनेक दलों के गठबंधन पीएजीडी का हिस्सा नहीं है। यह गठबंधन राज्य के पूर्ववर्ती दर्जे को बहाल करने की वकालत कर रहा है जिसे केंद्र ने पिछले साल अगस्त में समाप्त कर दिया था।
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में 7 नेता कांग्रेस में हुए शामिल, पार्टी की नीतियों में प्रकट की आस्था
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा कि पार्टी पीएजीडी का हिस्सा नहीं है और लोकतांत्रिक तरीकों से भाजपा का पर्दाफाश करने के लिए जम्मू कश्मीर में आगामी जिला विकास परिषद के चुनावों में भाग लेगी। इससे पहले भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि उसे स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के ‘‘राष्ट्र-विरोधी’’ विचारों से सहमत है।
अन्य न्यूज़