J&K Elections 2024 । मुफ्ती ने लगाया Election Commission पर लगाया गंभीर आरोप, PDP में शामिल हुए Syed Salim Gilani
चुनाव आयोग के फैसले की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने निंदा की है। उन्होंने रविवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग ने भाजपा के इशारे पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना की तारीख बदली है।
जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों की मतगणना की तारीख में चुनाव आयोग ने शनिवार को बड़ा बदलाव किया। पहले जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनावों की मतगणना की 4 अक्टूबर को होने वाली थी, जिसकी तारीख को बढ़ाकर अब 8 अक्टूबर कर दिया गया है। चुनाव आयोग के इस फैसले की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने निंदा की है। उन्होंने रविवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग ने भाजपा के इशारे पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना की तारीख बदली है।
मुफ्ती ने श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'वे (निर्वाचन आयोग) वही करते हैं जो भाजपा के अनुकूल होता है। जब मैंने (लोकसभा) चुनाव लड़ा, तो उन्होंने अनावश्यक रूप से (मतदान की) तारीख बदल दी। सब कुछ भाजपा और उससे संबद्ध संगठनों की इच्छा के अनुसार होता है।' मुफ्ती ने आगे कहा, 'हम सभी जानते हैं कि 1987 में क्या हुआ था, कदाचार के कारण खून-खराबा हुआ जो आज तक नहीं रुका है। मुझे उम्मीद है कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल सभी कर्मचारी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाएंगे।'
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "हम क्या कह सकते हैं? आपको याद होगा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी जब मैंने चुनाव लड़ा था, तो उन्होंने बिना किसी कारण के तारीख बदल दी थी, इसलिए उनके पास भाजपा का अपना हिसाब है और उसी के अनुसार वे चुनाव की तारीख तय… https://t.co/dNOVbouv04 pic.twitter.com/qR5vXW9rd8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024
इसे भी पढ़ें: PM Modi की माफी में अहंकार की बू, MVA के प्रदर्शन में सरकार पर जमकर बरसे Uddhav Thackeray और Sharad Pawar
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों से ठीक पहले रविवार को अलगाववादी नेता और हुर्रियत सदस्य सैयद सलीम गिलानी पीडीपी में शामिल हुए। पीडीपी कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने उनका स्वागत किया। गिलानी ने पीडीपी में शामिल होने के बाद कहा, 'पीडीपी ऐसी पार्टी है जो लोकतांत्रिक अधिकारों, मानवाधिकारों और लोगों के राजनीतिक अधिकारों की बात करती है। यह कश्मीर समस्या के राजनीतिक समाधान की बात करती है। इसलिए मुझे लगा कि इसमें शामिल होने के लिए यह सही पार्टी है।'
इसे भी पढ़ें: Haryana में बदली विधानसभा चुनाव की तारीख, बिश्नोई समुदाय ने किया Election Commission के फैसले का स्वागत
गिलानी का स्वागत करते हुए मुफ्ती ने कहा कि यह अच्छी बात है कि पूर्व अलगाववादी नेता कश्मीर समस्या का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'हमने गिलानी से पीडीपी के टिकट पर चुनाव लड़ने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने में असमर्थता जताई। उन्होंने कहा कि किसी और को चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए।'
अन्य न्यूज़