श्रीनगर हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण 10 उड़ानें रद्द
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 5 2025 12:37PM
अधिकारी ने बताया कि दृश्यता में मामूली सुधार के कारण अब तक 10 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। घने कोहरे के कारण शनिवार को भी हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित रहा था।
श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण खराब दृश्यता होने से रविवार को 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुबह-सुबह दृश्यता 50 मीटर थी, जिससे हवाई यातायात प्रभावित हुआ है।
सभी विमानन कंपनियों ने अपनी उड़ानों का समय सुबह 10 बजे के बाद का निर्धारित किया। अधिकारी ने बताया कि दृश्यता में मामूली सुधार के कारण अब तक 10 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। घने कोहरे के कारण शनिवार को भी हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित रहा था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़