भारत पर महबूबा की टिप्पणी वैचारिक दिवालियापन दर्शाती है : तरुण चुघ

Tarun Chugh
ANI

जम्मू में पीडीपी मुख्यालय के दौरे के दौरान महबूबा ने आरोप लगाया था कि देश की धर्मनिरपेक्ष नींव को कमजोर किया जा रहा है और दावा किया कि हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के इस दावे को ‘निराधार’ करार दिया कि देश की धर्मनिरपेक्ष नींव को कमजोर किया जा रहा है और कहा कि यह उनके (मुफ्ती के) ‘वैचारिक दिवालियापन’ को दर्शाता है।

चुघ ने भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बताया जिसके देशभर में 11.5 करोड़ से अधिक सदस्य हैं और अकेले जम्मू-कश्मीर में 2.57 लाख सदस्य हैं। भाजपा नेता ने जम्मू में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘महबूबा मुफ्ती की टिप्पणी निराधार है और उनके वैचारिक दिवालियापन को स्पष्ट रूप से दर्शाती है। यहां तक ​​कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने भी उन्हें खारिज कर दिया है।’’

शुक्रवार को जम्मू में पीडीपी मुख्यालय के दौरे के दौरान महबूबा ने आरोप लगाया था कि देश की धर्मनिरपेक्ष नींव को कमजोर किया जा रहा है और दावा किया कि हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है। मुफ्ती की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘उनकी टिप्पणियों में कोई सच्चाई नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़