Meerut Murder| सौरभ के दिल पर चाकू से हुए तीन वार, 1800 पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर हुए हैरान

murder death
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 21 2025 4:25PM

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, चीफ फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ इस हत्या और उसके बाद पोस्टमॉर्टम देखकर दंग रह गए है। इस हत्या के बाद पोस्टमॉर्टम किए हुए भी टीम को दो दिन हो गए है। दो दिन का समय बीतने के बाद भी टीम के जहन में सौरभ का शव घूम रहा है। टीम की मानें तो सौरभ के दिल पर तीन वार किए गए थे।

उत्तर प्रदेश के मेरठ के सौरभ राजपूत का कत्ल उसकी ही पत्नी द्वारा बेरहमी से किया गया है। सौरभ की हत्या जिस तरह से की गई है ये देखकर डॉक्टर भी हैरान है। सौरभ की जिस बेरहमी के साथ हत्या की गई है उसे देखकर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी हैरान हो गए है।

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, चीफ फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ इस हत्या और उसके बाद पोस्टमॉर्टम देखकर दंग रह गए है। इस हत्या के बाद पोस्टमॉर्टम किए हुए भी टीम को दो दिन हो गए है। दो दिन का समय बीतने के बाद भी टीम के जहन में सौरभ का शव घूम रहा है। टीम की मानें तो सौरभ के दिल पर तीन वार किए गए थे। इससे सौरभ का दिल क्षतिग्रस्त हो गया था। बता दें कि सौरभ का पोस्टमॉर्टम बुधवार 19 मार्च को हुआ था। इसके बाद उसका शव ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में लाया गया था। इस शव को देखकर लोग बेहद हैरान थे क्योंकि शव की लंबाई कम और चौड़ाई अधिक लग रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मौत के बाद सौरभ के पैर धड़ की तरफ मुड़ गए थे, जिस वजह से उसका मृत शरीर अधिक चौड़ा लग रहा था। 

 

चाकू से किए गए वार

शरीर को छोटा करने के लिए उसके पैरों को पीछे मोड़ा गया था। हालांकि उसके पैरों को सीधा नहीं किया जा सका। ऐसा लग रहा था कि उसके दिल पर जोर से लगातार कई वार किए गए है। उसके दिल के अंदर तक कई वार किए गए थे। डॉक्टरों की टीम का कहना है कि सौरभ का पोस्टमॉर्टम पूरे डेढ़ घंटे तक चला था। पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद शव परिजनों को सौंपा।

पोस्टमार्टम करने वाली टीम की मानें तो आमतौर पर मेडिकल कॉलेज की मॉर्चरी में 1500 से 1800 पोस्टमॉर्टम किए जाते है। इनमें से आधे पोस्टमॉर्टम में टीम के सदस्य भी शामिल होते है। सौरभ के शव को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा शव उन्होंने कभी नहीं देखा था। ये ऐसा शव था जिसें थड़ और गर्दन अलग थे। कलाइयां दोनों हाथों से अलग थे। डॉक्टर का कहना है कि हम वर्षों से पोस्टमार्टम करते रहे है। आमतौर पर शव को देखतर संवेदना नहीं आती है, मगर सौरभ के शव को देखकर डॉक्टर भी सोचते रह गए कि कोई पत्नी इतनी बेरहम कैसे हो सकती है।

वहीं पुलिस का कहना है कि शव को ड्रम में डालकर सीमेंट और पानी के मिक्सचर से भरा गया था। शव सीमेंट के बीच में ही जम गया था। हवा के संपर्क में नहीं आने के कारण शव सड़ा नहीं था और दुर्गंध भी काफी कम थी। शव को निकालना अपने आप में बेहद दर्दनाक लग रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शव को ड्रम से काटकर निकालने में ही एक घंटे का समय लगा था जिसके बाद पोस्टमॉर्टम किया गया।

पुलिस की जांच में सामने आया की सौरभ की पत्नी मुस्कान ने नींद का इंजेक्शन डॉक्टर के पर्चे पर लिखकर बाजार से लिया था, जिसकी जानकारी उसने गूगल से जुटाई थी। पुलिस ने हत्या में उपयोग हुआ जो भी सामान खरीदा गया था जैसे ड्रम, दवाई आदि के विक्रेताओं के भी बयान दर्ज किए है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़