भारत बायोटेक के MD का बड़ा बयान, कहा- वैक्सीन का किया जा रहा है राजनीतिकरण
भारत बायोटेक के एमडी ने कहा कि हम सिर्फ भारत में क्लिनिकल ट्रायल नहीं कर रहे हैं। हमने ब्रिटेन सहित 12 से अधिक देशों में क्लिनिकल ट्रायल किए हैं। हम पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और अन्य देशों में क्लिनिकल ट्रायल कर रहे हैं। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है।
नया साल बड़ी खुशखबरी लेकर आया। कोरोना महामारी जिसने 2019 से लेकर पूरे साल दुनियाभर में तबाही मचाई। लेकिन अब कोरोना का आखिरी वक्त आ गया है। दो वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद भारत में इसको लेकर सियासत भी चरम पर है। देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर जारी सियासत के बीच भारत बायोटेक के एमडी कृष्णा एला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा वैक्सीन का राजनीतिकरण किया जा रहा है, मैं यह स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि मेरे परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा है। इसलिए इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना से चार और लोगों की मौत, 457 नये संक्रमित मामले
भारत बायोटेक के एमडी ने कहा कि हम सिर्फ भारत में क्लिनिकल ट्रायल नहीं कर रहे हैं। हमने ब्रिटेन सहित 12 से अधिक देशों में क्लिनिकल ट्रायल किए हैं। हम पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और अन्य देशों में क्लिनिकल ट्रायल कर रहे हैं। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है। इसको लेकर विपक्ष ने आरोप लगाया कि ये मंजूरी हड़बड़ी में दी गई है।
Covaxin has shown less than 10 % adverse reactions, while others have 60-70% adverse reactions.AstraZeneca was giving 4g paracetamol to volunteers to suppress such reactions. We haven’t given paracetamol to any volunteer. I can assure our vaccine is a 200 % safe:Bharat Biotech MD pic.twitter.com/PikeDn0v3D
— ANI (@ANI) January 4, 2021
अन्य न्यूज़