लॉकडाउन के बाद बदलेंगे आपके ऑफिस ! स्क्रीनिंग से लेकर आइसोलेशन रूम तक बहुत कुछ दिखेगा नया

corona screening

GRIHA (ग्रीन रेटिंग फॉर इंटीग्रेटेड हैबिटेट असेसमेंट) काउंसिल ने एक स्व-मूल्यांकन ऑनलाइन टूल बिल्डिंग फिटनेस इंडिकेटर (BFI) लॉन्च किया है। GRIHA ने इस टूल को ऑफिसेस को सुरक्षित और साफ रखने के लिए मुफ्त सेवा के रूप में पेश किया है।

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बाद जब ऑफिस खुलेंगे तो उनमें कई तरह के बदलाव देखे जा सकेंगे। ऑफिस में काम करने का तरीका तो बदलेगा ही, साथ ही साथ सुरक्षा मानकों का भी खासा ख्याल रखा जाएगा। बता दें कि ऑफिस के कैफेटेरिया से लेकर एंट्री-एग्जिट तक कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं कम्पनियों को ऑफिस खोलने से पहले कई तरह की तैयारियां और रणनीति बनानी होंगी। जैसे कि आपका ऑफिस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कितना तैयार है ?

इसके लिए GRIHA (ग्रीन रेटिंग फॉर इंटीग्रेटेड हैबिटेट असेसमेंट) काउंसिल ने एक स्व-मूल्यांकन ऑनलाइन टूल बिल्डिंग फिटनेस इंडिकेटर (BFI) लॉन्च किया है। GRIHA ने इस टूल को ऑफिसेस को सुरक्षित और साफ रखने के लिए मुफ्त सेवा के रूप में पेश किया है। इस टूल के माध्यम से आपको यह पता लगाने में आसानी होगी कि आपका ऑफिस गाइडलाइन्स पर कितना खरा उतरता है। 

इसे भी पढ़ें: वर्क फ्रॉम होम के लिए जल्द आ सकती है नई HR पॉलिसी ! 

देने होंगे कुछ सवालों के जवाब

यदि आप कोई कम्पनी चला रहे हैं तो आपको इस टूल में जाकर लॉगइन करना होगा और पूछे गए कुछ सवालों के जवाब देने होंगे। हालांकि सभी कम्पनियों को लॉगइन करने की आवश्यकता नहीं है। बड़ी-बड़ी कम्पनियां इसमें लॉगइन करके सवालों के सही जवाब देकर यह पता कर सकती है कि ऑफिस में कितने बदलाव किए जाना जरूरी है।

इस टूल का उद्देश्य यह है कि ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को यह विश्वास दिलाया जा सके कि उनकी इमारत पूरी तरह से सुरक्षित है और मौजूदा परिस्थितियों में काम करने के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है। 

इसे भी पढ़ें: कहीं आपके शरीर में तो नहीं हो रही Vitamin D की कमी, आहार में शामिल करें यह चीजें! 

टूल द्वारा पूछे गए सवालों में कम्पनियों को 2 गज की दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग), बेस्ट मैनेजमेंट, कैफेटेरिया, वर्क प्लेस से जुड़े हुए और भी कई सवालों के जवाब देने होंगे। साथ ही साथ कम्पनियों से यह भी सवाल पूछा जाएगा कि उन्होंने अपने कर्मचारियों को मैनेज करने के लिए शिफ्ट की क्या व्यवस्था की है और एंट्री से पहले स्क्रीनिंग की है या फिर नहीं। इसके साथ वर्क फ्रॉम होम (WFH) से जुड़े भी सवाल पूछे जाएंगे।

काम के लिए तैयार है आपका ऑफिस ?

GRIHA के बीएफआई टूल द्वारा पूछे गए सवाल से जुड़ी हुई अगर सारी व्यवस्थाएं आपके ऑफिस में हैं तो ऑफिस कोरोना के बीच काम करने के लिए तैयार है। GRIHA के सीईओ संजय सेठ ने बताया कि हमने इस टूल को सामाजिक पहल के रूप में विकसित किया है। 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद भी जारी रह सकता है वर्क फ्रॉम होम का कॉन्सेप्ट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट 

क्या है GRIHA ?

दरअसल, यह ग्रीन बिल्डिंग के लिए राष्ट्रीय रेटिंग प्रणाली है। यह कुछ मापदंडों के आधार पर बिल्डिंग्स को रेटिंग देता है। जैसे कि इमारत की ऊर्जा क्षमता और पर्यावरण पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा इत्यादि।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़