लॉकडाउन के बाद भी जारी रह सकता है वर्क फ्रॉम होम का कॉन्सेप्ट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

work from home

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वर्क फ्रॉम होम को लेकर सरकार एक मानक बनाकर गाइडलाइन्स भी जारी कर सकती हैं। हालांकि इसकी कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है।

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस नामक महामारी से उपजे संकट को देखते हुए भारत सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की थी और उसे 3 मई तक के लिए आगे भी बढ़ा दिया है। जिसकी वजह से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की सुविधाओं पर फिलहाल रोक लगी हुई है और यही वजह है कि कम्पनियां अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम करवा रही है यानी कि कर्मचारी अपने-अपने घरों से काम कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वर्क फ्रॉम होम को लेकर सरकार एक मानक बनाकर गाइडलाइन्स भी जारी कर सकती हैं। हालांकि इसकी कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के बाद भी वर्क फ्रॉम होम जैसी सुविधाओं को सरकार जारी रख सकती है। फिलहाल इस पर केंद्र सरकार विचार कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय मजदूर संघ की राहत पैकेज की मांग, घर से काम को लेकर आगाह किया 

श्रमजीवी कानून में नहीं है कोई दिशा-निर्देश

सरकार कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए कानून बनाती है लेकिन वर्क फ्रॉम होम को लेकर अभी तक कोई भी दिशा-निर्देश नहीं जारी किए गए हैं और न ही विगत वर्षों में रहे हैं। हालांकि हम यह भी कह सकते हैं कि कोरोना से उपजे संकट के पहले वर्क फ्रॉम होम की शायद आवश्यकता ही नहीं पड़ी थी। इसलिए मौजूदा श्रम कानून में इसके लिए कोई प्रवाधान नहीं हैं।

दुनिया में हो सकते हैं बहुत सारे बदलाव

कोरोना वायरस से उपजे संकट का सामना लगभग विश्व का हर देश कर रहा है। इतना ही नहीं इस संकट से निकलते-निकलते दुनिया में कई सारे बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। कोरोना महामारी से पहले कोई यह सोच भी नहीं सकता था कि घरों से पूरी तरह से काम किया जा सकता है लेकिन विपत्ति की इस घड़ी में यह मुमकिन हो पाया है। हालांकि मार्केट में बहुत सारी ऐसी कम्पनियां हैं जो अपने कर्मचारियों को घरों से काम करने की सुविधा पहले भी देती आई हैं। 

इसे भी पढ़ें: नास्कॉम के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, लॉकडाउन लंबा चला, तो आईटी उद्योग में जा सकती हैं नौकरियां 

एक हिन्दी अखबार में छपी खबर के मुताबिक एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि अगर घर से काम करने की शैली व्यापक होती है तो इसके लिए अलग से गाइडलाइन्स बनाने की आवश्यकता हो सकती है। मौजूदा कानून में इसके लिए कोई भी दिशा-निर्देश मौजूद नहीं हैं।

प्रधानमंत्री ने की थी वर्क फ्रॉम होम की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा करते हुए अपील की थी कि जो भी कम्पनियां अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे सकती हैं वो जरूर दें। 

इसे भी पढ़ें: रविशंकर प्रसाद ने वर्क फ्रॉम होम के लिए सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की सराहना की 

प्रधानमंत्री ने दिए पांच मंत्र

Life in the era of COVID-19 शीर्षक पोस्ट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए बिजनेस, वर्क कल्चर की बात कही। उन्होंने भारत को युवाओं का देश बताते हुए कहा कि हमारा देश नए वर्क कल्चर की शुरुआत की अगुवाई कर सकता है। प्रधानमंत्री ने इसके लिए अंग्रेजी के स्वर अक्षर यानि कि A,E,I,O,U को परिभाषित किया। इसमें उन्होंने अनुकूलन क्षमता (Adaptability), दक्षता (Efficiency), समावेशिता (Inclusivity), अवसर (Opportunity) और सार्वभौमिकता (Universalism) की बात कही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़