Mata Vaishno Devi Snowfall | बर्फबारी की सफेद चादर से ढका माता वैष्णो देवी मंदिर, पर्यटकों को देखनो मिला मनमोहक नजारा

 Vaishno Devi
ANI
रेनू तिवारी । Feb 1 2024 2:57PM

जम्मू-कश्मीर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक माता वैष्णो देवी मंदिर में गुरुवार सुबह भारी बर्फबारी हुई। इससे मौसम काफी सुहावना हो गया और श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. बर्फबारी को देखते हुए बोर्ड की ओर से सभी इंतजाम किए गए हैं।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक माता वैष्णो देवी मंदिर में गुरुवार सुबह भारी बर्फबारी हुई। इससे मौसम काफी सुहावना हो गया और श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. बर्फबारी को देखते हुए बोर्ड की ओर से सभी इंतजाम किए गए हैं। रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर सहित जम्मू क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में सुबह बर्फबारी से नजारे काफी खूबसूकरत भी हो गये। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के मैदानी इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने कहा, माता वैष्णोदेवी के भवन और उसके आसपास बर्फबारी हुई है।

इसे भी पढ़ें: अवैध खनन के दौरान कोयले की बड़ी चट्टान गिरने से एक व्यक्ति की मौत, अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

फरवरी में वैष्णोदेवी मंदिर में बर्फबारी,जम्मू में बारिश

त्रिकुटा पहाड़ी क्षेत्र आज सुबह बर्फ की चादर से ढका रहा।’’ उन्होंने बताया कि त्रिकुटा पहाड़ियों में भैरों घाटी और हिमकोटि तथा मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर भी बर्फबारी हुई। इसके बावजूद तीर्थयात्रा में कोई व्यवधान नहीं आया, सैकड़ों तीर्थयात्री आज सुबह कटरा आधार शिविर से रवाना हुए। वैष्णो देवी के अलावा मुगल रोड समेत किश्तवाड़, डोडा, रियासी, रामबन, कठुआ, राजौरी और पुंछ की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई।

पटनीटॉप हिल रिजॉर्ट पर जमकर बर्फबारी

अधिकारियों ने लोगों को राजमार्गों के किनारे संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने के आशंकित खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है और उनसे अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। पटनीटॉप हिल रिजॉर्ट के आसपास की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई। जम्मू और सांबा इलाकों में मध्यम गति की हवाओं के साथ हुई बारिश ने ठंड और कोहरे से राहत दिलाई।

इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा में भाजपा की लोकसभा चुनाव की तैयारी, अमित शाह, जेपी नड्डा के साथ बैठक करेंगे पार्टी नेता

बारिश होने से ठंड का असर कम 

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, बारिश होने से ठंड का असर कम हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली है। अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ जिले में भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान है, जिससे भूस्खलन होने और राष्ट्रीय राजमार्ग तथा पहाड़ी सड़कों के अवरुद्ध होने का खतरा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़