यूपी में अब सप्ताह में 6 दिन खुलेंगे बाजार, सिर्फ रविवार को बंदी, जानें पूरी गाइडलाइन

UP
अभिनय आकाश । Aug 11 2021 6:38PM

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक की और इस दौरान राज्य में लागू 2 दिवसीय साप्ताहिक कर्फ्यू में राहत देने का ऐलान किया गया। जिसके बाद अब शनिवार को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बाजार खुले रहेंगे।

वीकेंड लॉकडाउन से परेशान यूपी वालों के लिए अच्छी खबर आ गई है। यूपी में शनिवार को कोरोना कर्फ्यू हटाया गया। यूपी में अब रविवार को ही कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। शनिवार का वीकेंड लॉकडाउन हटा दिया गया है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक की और इस दौरान राज्य में लागू 2 दिवसीय साप्ताहिक कर्फ्यू में राहत देने का ऐलान किया गया। जिसके बाद अब शनिवार को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बाजार खुले रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार मानसून सत्र में ला सकती है जनसंख्या नियंत्रण कानून का प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अफसरों से वीकेंड लॉकडाउन पर विचार करने को कहा था। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस काफी हद तक काबू में आ गया है। ऐसे में अब यूपी पूरी तरह से अनलॉक प्रक्रिया की ओर बढ़ रहा है। लोगों का मास्क पहनना ज़रूरी होगा. सोशल डिस्टेंसिंग अपनाना भी ज़रूरी रहेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़