आने वाले महीनों में राकांपा में कई दलबदलुओं की वापसी होगी:जयंत पाटिल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 25 2021 6:31AM
महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री और राकांपा की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार विपक्ष से हिसाब चुकता करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
ठाणे| महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री और राकांपा की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने रविवार को दावा किया कि कई नेता जो पहले भाजपा में शामिल हुए थे, वे आने वाले महीनों में पार्टी में लौट आएंगे।
वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपनी ठाणे यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘अतीत में, कई नेता राकांपा छोड़कर भाजपा में चले गए थे। हालांकि, उनमें से कई घर लौटना चाहते हैं और इसकी तैयारी कर रहे हैं। आने वाले महीनों में, आप उनमें से कई को राकांपा में लौटते देखेंगे।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार विपक्ष से हिसाब चुकता करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
इसे भी पढ़ें: एनसीबी के गवाह का दावा :आर्यन को छोडने के लिए 25 करोड़ रुपये मांगने की बात सुनी, एजेंसी का इनकार
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़