BJP में शामिल होंगे Manish Tewari! कमलनाथ के बाद तेज हुई दिग्गज नेता के Congress छोड़ने की अटकलें

Manish Tewari
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Feb 18 2024 11:26AM

सूत्रों के अनुसार, भाजपा मनीष तिवारी के संपर्क में हैं और वो जल्द ही पार्टी में शामिल हो सकते हैं। बता दें, कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों से पहले ही राजनीति गर्मायी हुई है। ऐसे में दिग्गज नेता मनीष तिवारी के भी बीजेपी में शामिल होने की खबरें कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बाद अब सांसद मनीष तिवारी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी हैं। सूत्रों के अनुसार, भाजपा मनीष तिवारी के संपर्क में हैं और वो जल्द ही पार्टी में शामिल हो सकते हैं। बता दें, कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों से पहले ही राजनीति गर्मायी हुई है। ऐसे में दिग्गज नेता मनीष तिवारी के भी बीजेपी में शामिल होने की खबरें कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि लोकसभा चुनाव सिर पर हैं।

नेता मनीष तिवारी वर्तमान में पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद है। सामने आयी जानकारी के अनुसार, तिवारी ने लुधियाना की इस लोकसभा सीट से कांग्रेस की बजाय भाजपा की टिकट पर आगामी चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है। हालाँकि, भाजपा ने साफ़ कर दिया है कि लुधियाना लोकसभा सीट के लिए उनके पास सक्षम उम्मीदवार मौजूद है।

कमलथान के भाजपा में शामिल होने की अटकलें

सांसद मनीष तिवारी से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें सामने आयी। अटकलों के बीच कमलनाथ शनिवार को दिल्ली पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर उनसे सवाल किया गया तो मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ने खबरों को खारिज नहीं किया और न ही इनकी पुष्टि की। उन्होंने मीडिया से कहा, 'आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? यह इनकार करने के बारे में नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़