Manipur: चुराचांदपुर हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, दो लोगों की हुई थी मौत

Churachandpur violence
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

इस दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई थी और 30 लोग घायल हो गए थे। एक आधिकारिक आदेश में कहा गया कि इस हिंसा के संबंध में मजिस्ट्रेट से जांच कराए जाने की आवश्यकता है।

मणिपुर सरकार ने चुराचांदपुर जिले में हाल में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद भीड़ द्वारा की गई हिंसा के मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराए जाने के आदेश दिए हैं।

मणिपुर के चुराचांदपुर में 15 फरवरी को उस समय हिंसा भड़क उठी थी जब भीड़ ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) और उपायुक्त (डीसी) कार्यालयों वाले सरकारी परिसर में घुसकर वाहनों को आग लगा दी थी और तोड़फोड़ की थी।

यह घटना ऐसे समय में हुई थी जब जिला पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को एक वीडियो में कथित तौर पर हथियारबंद लोगों के साथ देखे जाने के बाद निलंबित कर दिया गया था।

इस दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई थी और 30 लोग घायल हो गए थे। एक आधिकारिक आदेश में कहा गया कि इस हिंसा के संबंध में मजिस्ट्रेट से जांच कराए जाने की आवश्यकता है।

इसमें कहा गया है कि जांच ‘‘जान-माल के नुकसान के लिए जिम्मेदार तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाएगी‘‘ और ‘‘भविष्य में ऐसी घटनाओं को टालने के लिए उठाए जा सकने वाले कदम सुझाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़