विशाखापत्तनम में एक व्यक्ति ने महिला का गला रेता, बेटी पर भी हमला किया

murder
Creative Common

आरोपी की पहचान नवीन (25) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि जिस महिला का गला रेता उसकी पहचान लक्ष्मी (43) और उसकी बेटी की पहचान दीपिका गायत्री (20) के रूप में हुई।

विशाखापत्तनम में एक व्यक्ति ने अपने घर में एक महिला का कथित रूप से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और उसकी बेटी को भी घायल कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, हमलावर कथित तौर पर महिला की बेटी से प्रेम करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नवीन (25) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि जिस महिला का गला रेता उसकी पहचान लक्ष्मी (43) और उसकी बेटी की पहचान दीपिका गायत्री (20) के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार, लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपिका को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हम अपराध स्थल से एकत्र किए गए साक्ष्यों की जांच कर रहे हैं और उन्हें ‘फोरेंसिक लैब’ भेज दिया है। इसके अतिरिक्त, हम सीसीटीवी वीडियो की भी जांच कर रहे हैं। आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के लिए टीम गठित की गई हैं।’’ उसने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़