ममता बनर्जी ने की SP की सरेआम खिंचाई, राज्यपाल धनखड़ ने जताई चिंता, कही ये बात
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पूर्वी मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक अमरनाथ के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने ममता बनर्जी द्वारा एसपी की सरेआम खिंचाई पर राज्यपाल धनखड़ ने जताई चिंता है। राज्यपाल ने लिखा कि कितना चिंताजनक परिदृश्य है!
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच का विवाद वैसे तो काफी पुराना है। दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर अक्सर तकरार की खबरें आती रहती हैं। यहां तक की राज्यपाल को ट्विटर पर ब्लॉक करने की बात भी सीएम की तरफ से कही गई है। लेकिन ताजा मामला पुलिस अधिक्षक की खिंचाई से जुड़ा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें ममता बनर्जी एसपी को को ये कहते सुनाई दें रही हैं कि क्या उन्हें राज्यपाल फोन करते हैं। जिसको लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चिंता जताई है।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रगान के अपमान मामले में बढ़ीं ममता बनर्जी की मुश्किलें, मुंबई कोर्ट ने 2 मार्च को पेश होने का दिया निर्देश
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पूर्वी मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक अमरनाथ के वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने ममता बनर्जी द्वारा एसपी की सरेआम खिंचाई पर राज्यपाल धनखड़ ने जताई चिंता है। राज्यपाल ने लिखा कि कितना चिंताजनक परिदृश्य है! पूरे मीडिया की चकाचौंध में सीएम ममता बनर्जी ने पूरबा मेदिनीपुर एसपी की खिंचाई करते हुए पूछा कि "क्या राज्यपाल ने आपको फोन किया। धनखड़ ने कहा कि ये गंभीर मुद्दा है जिस पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।
इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी एक बार फिर निर्विरोध तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष चुनी गईं
गौरतलब है कि पूरब मेदिनीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक को सार्वजनिक रूप से फटकार लगायी और पूछा कि क्या राज्यपाल उन्हें धमका रहे हैं और उनके कामकाज में दखल दे रहे हैं। बनर्जी ने पुलिस अधीक्षक अमरनाथ को उनके जिले में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर भी डांटा, जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने कहा कि अपराधियों के विरूद्ध जररूी कार्रवाई की गयी है।
What a worrisome scenario! CM Mamata Banerjee in full media glare pulls up Purba Medinipur SP by asking “Did governor call you' is serious issue needing focussed reflection @IASassociation @IPS_Association.
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) February 4, 2022
Unfortunate- A spinal blow by CM to Police @WBPolice @KolkataPolice pic.twitter.com/dh4FPSJYsd
अन्य न्यूज़