OBC आरक्षण खत्म करना चाहती थीं ममता, अमित शाह बोले- जनता को गंभीरता से इस पर सोचना चाहिए
ममता बनर्जी सिर्फ चुनाव जीतने के लिए इन संस्थाओं की प्रतिष्ठा को आहत करने की कोशिश कर रही हैं, मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। मैं बंगाल की जनता को अपील करता हूं कि वोट बैंक की राजनीति के लिए ममता बनर्जी अगर इस प्रकार की प्रतिष्ठित संस्थाओं पर आरोप लगाती है तो जनता को भी इसपर गंभीर से सोचना चाहिए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत सेवाश्रम संघ को लेकर सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी पर कहा कि ममता बनर्जी की इस टिप्पणी की मैं घोर निंदा करता हूं। भारत सेवाश्रम संघ वह संस्था है जिसके कारण आज पश्चिम बंगाल भारत का हिस्सा है। भारत सेवाश्रम संघ, इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन इस प्रकार की संस्थाओं को बदनाम कर वे मुसलमान मतदाताओं को खुश करना चाहती है। ममता बनर्जी सिर्फ चुनाव जीतने के लिए इन संस्थाओं की प्रतिष्ठा को आहत करने की कोशिश कर रही हैं, मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। मैं बंगाल की जनता को अपील करता हूं कि वोट बैंक की राजनीति के लिए ममता बनर्जी अगर इस प्रकार की प्रतिष्ठित संस्थाओं पर आरोप लगाती है तो जनता को भी इसपर गंभीर से सोचना चाहिए। ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द करने के कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले पर अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी आरक्षण खत्म करना चाहती हैं।
इसे भी पढ़ें: बंगाल बना घुसपैठियों का सुरक्षित ठिकाना, अमित शाह बोले- BJP की 30 सीटें आते ही, TMC खंड-खंड हो जाएगी
घमंडिया गठबंधन के पास न नेता है और न नीति है। दीदी का मकसद केवल अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है। जबकि मोदी जी का मकसद पुरुलिया के युवाओं को आगे बढ़ाने का है। संदेशखाली घटना पर ममता बनर्जी को कार्रवाई करनी चाहिए थी, फिर भी उन्होंने अपने वोट बैंक के डर से कुछ नहीं किया। मुसलमानों को आरक्षण देकर भारतीय गठबंधन वंचित वर्ग का हक छीनने की कोशिश कर रहा है। चिंता न करें, नरेंद्र मोदी आपके अधिकारों पर किसी को हाथ नहीं लगाने देंगे!
इसे भी पढ़ें: 'पांच चरणों के मतदान में BJP ने पार किया 310 सीटों का आंकड़ा', Amit Shah बोले- ओडिशा में भी हर जगह कमल खिलेगा
अमित शाह ने कहा कि बंगाल में कटमनी, भतीजे की सिंडिकेट, कोयला तस्करी, गौ-तस्करी, घुसपैठ और बम धमाके बंद कराकर बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने का काम केवल नरेन्द्र मोदी जी ही कर सकते हैं। ममता बनर्जी ने केंद्रीय पहलों को नया रूप दिया और उन्हें राज्य सरकार की पहल के रूप में आपके सामने प्रस्तुत किया। ममता बनर्जी, आप ऐसा करके बंगाल की जनता को मूर्ख नहीं बना सकतीं।
अन्य न्यूज़