5 मई को CM पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी, चुनी गईं विधायक दल की नेता
अंकित सिंह । May 3 2021 5:45PM
तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है और लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता अपने पास बरकरार रखी है। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित अंतिम परिणाम के अनुसार पार्टी को 292 विधानसभा सीटों में से 213 पर जीत हासिल हुई है जो बहुमत के जादुई आंकड़े से भी कहीं अधिक है।
पश्चिम बंगाल में प्रचंड जीत के बाद ममता बनर्जी एक बार फिर से विधायक दल की नेता चुनी गई हैं। आज शाम पार्टी नेताओं की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। विधायक दल की बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने बताया कि ममता बनर्जी 5 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। खबर यह भी है कि 6 मई को बाकी नेताओं की शपथ होगी। कोरोना वायरस के मद्देनजर शपथ समारोह को बिल्कुल साधारण रखा जाएगा।
तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है और लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता अपने पास बरकरार रखी है। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित अंतिम परिणाम के अनुसार पार्टी को 292 विधानसभा सीटों में से 213 पर जीत हासिल हुई है जो बहुमत के जादुई आंकड़े से भी कहीं अधिक है। वहीं, इस विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक देने वाली भाजपा 77 सीटों पर विजयी रही है। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेकुलर मजलिस पार्टी के चिह्न पर चुनाव लड़ने वाली आईएसएफ को एक सीट मिली है तथा एक निर्दलीय प्रत्याशी भी जीत दर्ज करने में सफल रहा है।Mamata Banerjee to take oath as Chief Minister on 5th May: West Bengal Minister and senior TMC leader Partha Chatterjee pic.twitter.com/KzWVXzbu0d
— ANI (@ANI) May 3, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़