Mamata Banerjee ने शुरू किया ‘दिदीर सुरक्षा कवच’ अभियान, बोलीं- ‘राम-वाम’ अब एक हो गए हैं

Mamata Banerjee
ANI
अंकित सिंह । Jan 2 2023 4:21PM

भाजपा पर हमला करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की विचारधारा आपको अकेला महसूस कराती है, लोगों में फर्क करती है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको विनम्रता से लोगों की बात सुननी होगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस का नया अभियान ‘‘दीदीर सुरक्षा कवच’’ शुरू किया। पंचायत चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस के लिए या काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी भी मौजूद रहे। अभिषेक बनर्जी ने बताया कि पार्टी 11 जनवरी को सात दिवसीय अभियान शुरू करेगी। वहीं, ममता बनर्जी ने पार्टी कार्यक्रम में कहा ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ कार्यक्रम के तहत तृणमूल कांग्रेस के 3.5 लाख कार्यकर्ता बंगाल के 10 करोड़ लोगों तक पहुंचेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पूरे भारत में टीएमसी सरकार के खिलाफ बेबुनियाद अफवाहें फैलाई गईं। 

इसे भी पढ़ें: नारेबाजी से नाराज ममता बनर्जी ने रेलवे के कार्यक्रम में मंच पर बैठने से इनकार किया

भाजपा पर हमला करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की विचारधारा आपको अकेला महसूस कराती है, लोगों में फर्क करती है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको विनम्रता से लोगों की बात सुननी होगी। उन्होंने कहा कि देश में एकता, संघीय ढांचे को मजबूत करना चाहती हूं। बंगाल की राजनीति पर ममता बनर्जी ने कहा ने कहा कि ‘राम-वाम’ अब एक हो गए हैं। ममता का राम से मतलब भाजपा से था जबकि वाम उन्होंने वामपंथी नेताओं के लिए इस्तेमाल किया। बंगाल की राजनीति पर वामपंथ का बोलबाला रहा है। 

इसे भी पढ़ें: 'मां से बढ़कर कुछ और नहीं हो सकता', PM नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर बोलीं ममता बनर्जी, कार्यक्रम में कटौती की

राज्य सरकार के जनसंपर्क कार्यक्रम दुआरे सरकार (द्वार पर सरकार) की तरह इस नए अभियान का उद्देश्य लोगों को पार्टी से जोड़ना है। ममता बनर्जी ने कहा, “लगभग साढ़े तीन लाख पार्टी कार्यकर्ता राज्य के लगभग 10 करोड़ लोगों के बीच पहुंचेंगे। राज्य सरकार का दुआरे सरकार अभियान जारी रहेगा।” एक जनवरी को टीएमसी की स्थापना के 25 साल पूरे होने पर बनर्जी ने कहा था कि पार्टी का लक्ष्य “एकजुट भारत और एक मजबूत संघीय ढांचा” बनाना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़