पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘लक्ष्मी भंडार’ योजना से जुड़ी अफवाहों को खारिज किया

Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को उन अफवाहों को खारिज कर दिया कि ‘‘लक्ष्मी भंडार’’ योजना का लाभ उठाने के लिए बकाया कर चुकाने की आवश्यकता है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को उन अफवाहों को खारिज कर दिया कि ‘‘लक्ष्मी भंडार’’ योजना का लाभ उठाने के लिए बकाया कर चुकाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति शिकायत निवारण के लिए उनके कार्यालय में फोन कर सकता है। बनर्जी की यह टिप्पणी विभिन्न लोगों द्वारा रिश्वत की मांग के आरोपों और भोले-भाले लोगों को फर्जी फॉर्म बेचे जाने की खबरों के बीच आई है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी से अफगानिस्तान के सिखों को भारत लाने का आग्रह किया

मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि योजना में नामांकन कराने के लिए लाभार्थियों को 16 अगस्त से एक महीने के लिए आयोजित होने वाले ‘‘दुआरे सरकार’’ (आपके दरवाजे पर सरकार) शिविरों में सिर्फ एक फॉर्म भरना होगा। पश्चिम बंगाल सरकार की योजना से लगभग 1.6 करोड़ लोगों के लाभान्वित होने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़