Pawan Khera की जमानत पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, ये सरकार के मुंह पर करारा तमाचा
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि मैं भाजपा के इस कृत्य की निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि संसद में भी हमें मुद्दे उठाने से रोका गया। वे बोलने की आजादी को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। लोकतंत्र खतरे में है।
नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पवन खेड़ा को आज दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर 28 फरवरी तक रोक लगा दी। इसको लेकर अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान सामने आया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सरकार के मुंह पर तमाचा है। अपने बयान में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा सरकार ने पवन खेड़ा को परेशान करने की कोशिश की। मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश से खुश हूं, यह उनके मुंह पर करारा तमाचा है।
इसे भी पढ़ें: 'साढ़े 8 साल के बाद हिजड़ों की फौज में आएगा देश का नाम', बिहार के मंत्री के विवादित बोल
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि मैं भाजपा के इस कृत्य की निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि संसद में भी हमें मुद्दे उठाने से रोका गया। वे बोलने की आजादी को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। लोकतंत्र खतरे में है। खड़गे ने कहा किजब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महाधिवेशन हो रहा है, हमारे नेताओं पर ईडी और आईटी के छापे पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे (बीजेपी) इस सत्र को होने से रोकना चाहते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग यहां की सरकार के साथ मिलकर इस सत्र को कराने की दिशा में काम कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे का ऐलान, चाहे 100 मोदी और शाह आ जाएं, 2024 में बनेगी कांग्रेस की नेतृत्व वाली सरकार
इस मामले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह चौकाने वाला है, किसी को एक मजाक के लिए आप जेल में नहीं डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसा कोई कानून नहीं जिसमें आप PM पर चुटकुले नहीं कह सकते हैं, ऐसे में असम पुलिस द्वारा यह करना अपमानजनक है। मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया करता हूं कि पवन जी को तुरंत बेल मिल गई। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आज जो हुआ शायद पहले कभी नहीं हुआ होगा।चलती हुई प्लेन को रोककर पवन खेड़ा को उतारा गया, ये मोदी सरकार की गुंडागर्दी का सबूत है। कोई शब्द कहना धार्मिक भावना भड़काने का षडयंत्र कैसे हो सकता है?
अन्य न्यूज़