'साढ़े 8 साल के बाद हिजड़ों की फौज में आएगा देश का नाम', बिहार के मंत्री के विवादित बोल
पूर्णिया में 25 फरवरी को होने वाली महागठबंधन महारैली को लेकर सीमांचल के दौरे पर सुरेंद्र यादव गए थे। इसी दौरान उनसे कुछ सवाल पूछे गए थे। उन्हीं सवालों के जवाब में उन्होंने यह टिप्पणी की है।
बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अग्निवीर स्कीम की आलोचना करते हुए विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि ठीक आज से सारे 8 साल के बाद देश का नाम हिजड़ों की फौज में आएगा। उन्होंने कहा कि सारे 8 साल के बाद जितना भी पुराना पुराना सेना है, यह सब रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद 4 साल वाले अग्निवीर सेना की तो ट्रेनिंग भी पूरी नहीं हो पाएगी। इनके लिए शादी के लिए आए कुटुंब रिटायर फौजी जानकर लौट जाएंगे। इनकी शादी भी नहीं हो पाएगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अग्निवीरों के लिए 4.5 साल बाद क्या व्यवस्था की जाएगी? इस बात को प्रधानमंत्री से जानना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ताकतवर मानी जाती है। पूरी दुनिया की सेना भारतीय सेना से लड़ना नहीं चाहती।
इसे भी पढ़ें: बिहार के छोटे से गांव के सिंगर को सोनू सूद मुंबई बुलाया, जानें कौन है अमरजीत जयकर जिसकी आवाज का दीवाना हुआ बॉलीवुड
इसके साथ ही उन्होंने यह सवाल किया कि अग्निवीर योजना के तहत जब सेना में नौकरी दी जाएगी तो किस प्रकार की सेना की बहाली होगी? साढ़े 4 साल में कौन सा सेना बनेगा? अग्निवीर योजना बिल्कुल पूरी तरह से गलत है। जो भी इस प्रस्ताव को लाया है, उसे फांसी पर चढ़ा दिया जाना चाहिए। दरअसल, पूर्णिया में 25 फरवरी को होने वाली महागठबंधन महारैली को लेकर सीमांचल के दौरे पर सुरेंद्र यादव गए थे। इसी दौरान उनसे कुछ सवाल पूछे गए थे। उन्हीं सवालों के जवाब में उन्होंने यह टिप्पणी की है। इतना ही नहीं, उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की और कहा कि नरेंद्र मोदी चाय बेचते थे। चाय बेचना अच्छी बात है लेकिन चाय बेचते बेचते देश को बेचा जा रहा है। उन्होंने अपनी योजना को साफ तौर पर कहा कि यह देश की सेना को कमजोर करेगा।
इसे भी पढ़ें: Bihar: गिरीराज सिंह का तंज, नीतीश कुमार की दुर्गति होनी तय, उन्हें छोड़ देना चाहिए राजपाट
अग्निवीर स्कीम को लेकर बिहार में जबरदस्त बवाल हुआ था। विपक्ष ने इस योजना पर कई बड़े सवाल उठाए थे। सुरेंद्र यादव फिलहाल बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री हैं। वह राजद कोटे से नीतीश सरकार में शामिल हुए हैं। लेकिन ऐसा पहला मौका नहीं है, जब वह इस तरह का विवादित बयान दे रहे हैं। इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि जब चुनाव आता है तो बीजेपी सरकार सेना पर हमले करवाती है। इस बार ऐसा लगता है कि बीजेपी किसी देश पर हमला करेगी।
#WATCH ठीक आज से साढ़े 8 साल के बाद देश का नाम आएगा हिजड़ों की फौज में।इनसे(अग्नीवीर) जब शादी के लिए पूछा जाएगा कि क्या करते हो तब ये कहेंगे कि रिटायर फौजी हैं तब इन्हें अपनी बेटी कौन देगा?साढ़े 4 वर्ष के बाद अग्नीवीरों का क्या होगा? : बिहार के मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव,काटिहार pic.twitter.com/jMb4avLN9O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2023
अन्य न्यूज़