BJP के बटेंगे तो कटेंगे नारे पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, देश को आरएसएस, मोदी और अमित शाह से खतरा

kharge
ANI
अंकित सिंह । Nov 11 2024 2:55PM

खड़गे ने कहा कि हर पार्टी, हर नेता अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भरोसा रखते हैं और उन्हें चुनाव जीतने की उम्मीद होती है। मुझे उम्मीद है कि गठबंधन गठबंधन शत-प्रतिशत जीतेगा और झारखंड में सरकार बनायेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के 'एक है तो सेफ है' और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 'बटेंगे तो कटेंगे' के नारे पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें तय करने दें कि कौन सा नारा चलेगा। हमने देश को सुरक्षित रखा है। उन्होंने आगे कहा कि अब वो लोग देश को तोड़ने आये हैं इसलिए ऐसी भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। अगर वे कांग्रेस की तरह सबको साथ लेकर काम करते तो ऐसी नौबत नहीं आती। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनका इरादा एकता ख़त्म कर अपना प्रभुत्व दिखाने की कोशिश करना है। 

इसे भी पढ़ें: तृणमूल ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की, Subhendu Adhikari पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया

खड़गे ने कहा कि हर पार्टी, हर नेता अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भरोसा रखते हैं और उन्हें चुनाव जीतने की उम्मीद होती है। मुझे उम्मीद है कि गठबंधन गठबंधन शत-प्रतिशत जीतेगा और झारखंड में सरकार बनायेगा। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में भी हम अच्छी स्थिति में हैं। सभी मिलकर काम कर रहे हैं और हमारा गठबंधन अपनी सरकार बनाएगा। इससे पहले उन्होंने आरोप लगाया कि भारत को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से खतरा है। 

इसे भी पढ़ें: Jharkhand के लोगों से Amit Shah की अपील, भाजपा की सरकार बना दो, हम घुसपैठ को रोक देंगे

खरगे ने मुंबई में ‘संविधान बचाओ’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि संसद में चर्चा और बहस की अनुमति नहीं है। खरगे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कहते हैं ‘एक हैं तो ‘सेफ’ हैं’ जबकि (भाजपा के) अन्य नेता ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ की बात करते हैं। किसे खतरा है? क्या कोई समस्या है? वास्तव में, देश को आरएसएस, भाजपा, मोदी और शाह से खतरा है।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए ‘एक हैं तो ‘सेफ’ हैं’ का जिक्र किया था और कांग्रेस पर अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी), अनुसूचित जातियों (एससी) और अनुसूचित जनजातियों (एसटी) को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़