Jharkhand के लोगों से Amit Shah की अपील, भाजपा की सरकार बना दो, हम घुसपैठ को रोक देंगे

Amit Shah
X @BJP4India
अंकित सिंह । Nov 11 2024 2:39PM

जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि इन्होंने एक हजार करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला किया, 300 करोड़ रुपये का जमीन घोटाला किया, सेना की जमीन भी हड़प ली, एक हजार करोड़ रुपये का खनन घोटाला किया और हजारों ​करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया। ये घोटाले करने वाली सरकार है।

झारखंड के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चंपई सोरेन जी इतने वर्षों तक वफादारी के साथ गुरु जी के साथ रहे, हेमंत जी के साथ रहे, लेकिन जिस तरीके से अपमानित करके चंपई जी को निकाला गया, वह सिर्फ चंपई सोरेन जी का अपमान नहीं है, पूरे आदिवासी समाज का अपमान है। सरायकेला से भाजपा ने पूर्व सीएम चंपई सोरेन  को टीकट दिया है। उन्होंने कहा कि मुद्दा सिर्फ इतना था कि चंपई सोरेन जी ने कहा, ये भ्रष्टाचार बंद होना चाहिए, वो (जेएमएम) भ्रष्टाचार बंद करने को तैयार नहीं थे।

इसे भी पढ़ें: तीन परिवारों ने Jharkhand को लूटा, CM Yogi बोले, चाहे सुरक्षा हो या सुशासन, सिर्फ बीजेपी ही दे सकती है

जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि इन्होंने एक हजार करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला किया, 300 करोड़ रुपये का जमीन घोटाला किया, सेना की जमीन भी हड़प ली, एक हजार करोड़ रुपये का खनन घोटाला किया और हजारों ​करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया। ये घोटाले करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि एक ओर ये इंडी अलायंस खुद को अपने कार्यकर्ताओं को करोड़पति बनाने के लिए काम करती है, तो वहीं मोदी जी हमारी बहनों को 'लखपति दीदी' बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि अभी-अभी कांग्रेस ने महाराष्ट्र में वादा किया है कि हम मुसलमानों को आरक्षण देंगे। अगर वो मुसलमानों को आरक्षण देंगे, तो आदिवासी, दलित व पिछड़ा वर्ग का आरक्षण काट कर देना पड़ेगा। लेकिन आप चिंता मत करो, आदिवासी, दलित व पिछड़ों के आरक्षण को हम हाथ नहीं लगाने देंगे। उन्होंने कहा कि आज पूरा झारखंड और विशेषकर आदिवासी क्षेत्र घुसपैठ से परेशान है। हमारे चंपई सोरेन ने जब घुसपैठ का मुद्दा उठाया, तो हेमंत बाबू ने कहा, आप सीएम पद छोड़ दो। 

इसे भी पढ़ें: झारखंड को हमें भ्रष्टाचार, माफियावाद और कुशासन से मुक्त कराना... भाजपा कार्यकर्ताओं से बोले PM Modi

शाह ने कहा कि आदिवासियों की आबादी कम होती जा रही है, हमारी बच्चियों से शादी रचाकर जमीन हड़पने का कार्यक्रम चल रहा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं, भाजपा की सरकार बना दो, हम घुसपैठ को रोक देंगे। हम कानून लाएंगे कि अगर घुसपैठिए आदिवासी बच्ची से शादी करेंगे, तो भी उनकी जमीन घुसपैठियों के नाम नहीं होगी, साथ ही ली गई जमीन को वापस दिलाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़