दिल्ली के अलीपुर में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत, राहत और बचाव का काम जारी

Alipur accident
ANI
अंकित सिंह । Jul 15 2022 2:48PM

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 20 से 25 मजदूर गोदाम में काम कर रहे थे। दिल्ली पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है। कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका के बीच बचाव अभियान जारी है।

दिल्ली के अलीपुर में बड़ा हादसा हुआ है। गोदाम की दीवार गिर जाने से कम से कम 5 मजदूरों की मौत हो गई है। अभी भी वहां कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 20 से 25 मजदूर गोदाम में काम कर रहे थे।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है। कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका के बीच बचाव अभियान जारी है। खबर यह भी है कि 2 की हालत गंभीर है जबकि 9 को हल्की चोट लगी है। घटनास्थल से मलबे को हटाया जा रहा है।

घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के अलीपुर में हुए हादसे से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अलीपुर में दुखद हादसा हुआ। ज़िला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा हुआ है। मैं स्वयं राहत कार्य पर नज़र रखे हुए हूँ। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़