Ghatshila में नए साल के मौके पर हुआ बड़ा हादसा, NH 18 पर 60 यात्रियों से भरी बस पलटी

accident
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

सुबह तीन बजे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे के बाद हर तरफ चीख पुकार मची और लोग मदद के लिए आवाज मांगने लगे। घटनास्थल पर ऐसा आलम था कि आस पास से निकलने वाले वाहन भी एक्सीडेंट को देखकर सहम गए थे। रात को हाईवे में पेट्रोलिंग ड्यूटी में घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन डे घटना स्थल पहुंचे।

झारखंड के घाटशिला थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे 18 नए साल की सुबह बड़ा हादसा हो गया है। पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 18 पर काशिदा के पास ही हादसा हुआ है। यहां हावड़ा से नेतरहाट पिकनिक मनाने जा रही यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस बस में कुल 60 यात्री यात्रा कर रहे थे।

इस दौरान सुबह तीन बजे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे के बाद हर तरफ चीख पुकार मची और लोग मदद के लिए आवाज मांगने लगे। घटनास्थल पर ऐसा आलम था कि आस पास से निकलने वाले वाहन भी एक्सीडेंट को देखकर सहम गए थे। वहीं देर रात को हाईवे में पेट्रोलिंग ड्यूटी में घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन डे घटना स्थल पहुंचे। यहां पर एम्बुलेंस भी बुलवाई गई। 

 

घाटशिला थाना प्रभारी ने बचाई जान

एम्बुलेंस को बुलाने के बाद भी इसके आने में देरी हो रही थी। ऐसे में थाना प्रभारी ने स्वयं पुलिस जवानों के साथ मिलकर घायलों को निकालने की कोशिश की। रेस्क्यू के दौरान घायलों को परेशानी के साथ बाहर निकाला गया। घायलों की जान बचाने के लिए पुलिस की गाड़ी से ही उन्हें घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि इस एक्सीडेंट में अगर पुलिस नहीं होती तो घायलों को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल होता। पुलिस ने फरिश्ता बनकर घायलों का इलाज किया।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा से 60 लोग बस में बैठकर रांची जा रहे थे। सभी नया साल सेलिब्रेट करने के लिए नेतरहाट जा रहे थे। इस दौरान ये हादसा हुआ था। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़