माझी ने जयशंकर से ओडिशा में संयुक्त अरब अमीरात का वाणिज्य दूतावास खोलने का आग्रह किया

S Jaishankar
ANI

ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव और पी.परिदा भी मौजूद थीं। माझी ने कहा कि चूंकि ओडिशा के तमाम लोग दुबई में काम कर रहे हैं, ऐसे में उनलोगों के लिये संयुक्त अरब अमीरात का वाणिज्य दूतावास बहुत मददगार साबित होगा।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से राज्य में संयुक्त अरब अमीरात का वाणिज्य दूतावास स्थापित करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, माझी ने नयी दिल्ली में विदेश मंत्री जयशंकर से उनके आवास पर बैठक के दौरान वाणिज्य दूतावास खोलने का आग्रह किया।

इस बैठक में ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव और पी.परिदा भी मौजूद थीं। माझी ने कहा कि चूंकि ओडिशा के तमाम लोग दुबई में काम कर रहे हैं, ऐसे में उनलोगों के लिये संयुक्त अरब अमीरात का वाणिज्य दूतावास बहुत मददगार साबित होगा।

उन्होंने दुबई में फंसे ओडिशा के आठ लोगों को सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए भी विदेश मंत्री से सहयोग मांगा। बयान में कहा गया कि जयशंकर ने मुख्यमंत्री से वादा किया कि वह इस संबंध में तत्काल कदम उठाएंगे।

माझी ने राज्य में विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के उपायों पर भी चर्चा की, जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र की स्थापना भी शामिल है। ओडिशा के मुख्यमंत्री ने बाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की और उनसे राज्य के उन जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का आग्रह किया जहां मेडिकल कॉलेज नहीं हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़