Maharashtra: सीक्रेट मीटिंग और कांग्रेस के दावे पर बोलीं सुप्रिया सुले, BJP से नहीं मिला है कोई ऑफर
शिवसेना (यूबीटी) ने भी इस खबर का खंडन किया। कांग्रेस नेता का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजित पवार से कहा है कि अगर वह चाहते हैं कि उनका मुख्यमंत्री बनने का सपना पूरा हो तो उन्हें शरद पवार को अपनी तरफ करना होगा... और यही कारण है कि अजित पवार बार-बार शरद पवार से मिल रहे हैं।
महाराष्ट्र कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने बुधवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजित पवार के सामने शर्त रखी थी कि अगर वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो उन्हें शरद पवार को शामिल करना होगा, वहीं एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने ऐसे किसी भी घटनाक्रम की जानकारी होने से इनकार किया और कहा कि कि उन्हें बीजेपी से कोई ऑफर नहीं मिला है। शिवसेना (यूबीटी) ने भी इस खबर का खंडन किया। कांग्रेस नेता का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजित पवार से कहा है कि अगर वह चाहते हैं कि उनका मुख्यमंत्री बनने का सपना पूरा हो तो उन्हें शरद पवार को अपनी तरफ करना होगा... और यही कारण है कि अजित पवार बार-बार शरद पवार से मिल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra: चाचा-भतीजे की सीक्रेट मीटिंग पर बोले संजय राउत, अजित इतने बड़े नहीं कि शरद पवार को ऑफर दे सकें
सुप्रिया सुले ने क्या कहा
इसी को लेकर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले से सवाल पूछा गया। उन्होंने साफ तौर पर इससे इनकार किया। सुप्रिया सुले ने कहा कि किसी ने भी मुझे कुछ भी ऑफर नहीं किया है और न ही मुझसे कोई बातचीत की है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आपको उनसे (महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं) पूछना चाहिए कि वे ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं। मुझे कोई जानकारी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मैं व्यक्तिगत रूप से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गौरव गोगोई जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हूं, लेकिन मैं महाराष्ट्र में उनके नेताओं के संपर्क में नहीं हूं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह खुश हैं कि भाजपा इस तरह की पेशकश कर रही है, सुले ने कहा, ''मैं दुविधा में हूं। मैं उदासीन हूं क्योंकि किसी ने भी मुझे कोई प्रस्ताव नहीं दिया है।''
इसे भी पढ़ें: Maharashtra: MNS प्रमुख राज ठाकरे का दावा, मुझे बीजेपी में शामिल होने का मिला था ऑफर
संजय राउत का बयान
अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के सुनील तटकरे ने दावों को "हास्यास्पद" बताया। उन्होंने कहा, ''मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता कि दोनों नेताओं ने क्या चर्चा की क्योंकि यह उनका पारिवारिक मामला है।'' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को उद्धव बालासाहेब सेना के नेता संजय राउत ने कहा कि अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वह शरद पवार को ऑफर दे सकें। उन्होंने अपने बयान में कहा कि अजित पवार को पवार (शरद पवार) साहब ने बनाया है अजित पवार ने शरद पवार को नहीं बनाया। 60 वर्ष से भी ज़्यादा समय पवार साहब ने संसदीय राजनीति में बिताया है और 4 बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं। उनका जो कद है वह बहुत बड़ा है। हालांकि, शरद पवार ने स्पष्ट किया कि बैठक गुप्त नहीं थी और परिवार के सबसे वरिष्ठ के रूप में, वह अपने परिवार के सदस्यों से मिल सकते हैं।
अन्य न्यूज़