Maharashtra: शिंदे ने इस्तीफे की खबर को किया खारिज, बोले- अजित पवार के आने से हमारी सरकार और भी मजबूत हुई

Eknath shinde
ANI
अंकित सिंह । Jul 6 2023 5:13PM

अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के शामिल होने के बाद एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए कहा जा सकता है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से हटने की अफवाहों के बीच एकनाथ शिंदे ने अपनी भूमिका पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनके पास पीएम मोदी और अमित शाह की ताकत है जो उनका समर्थन कर रहे हैं। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने एक बयान में कहा कि मेरे पीछे पीएम मोदी और अमित शाह की ताकत है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के शामिल होने के बाद एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए कहा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: CM Eknath Shinde ने रात भर अपनी पार्टी के सांसदों-विधायकों को समझाया, फिर सुबह दे दिया बड़ा बयान

मिलकर काम करेंगे

हालांकि, एकनाथ शिंदे ने इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा है कि वे राज्य के लोगों की भलाई के लिए मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अजित पवार ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि राज्य में विकास हुआ है और उन्होंने राज्य में डबल इंजन सरकार होने पर भी हमारे विचार साझा किए हैं। उन्होंने कहा कि यह सब अफवाहें हैं...उन्हें (राकांपा को) आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि उनकी पार्टी में क्या हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि अजित पवार के आने से हमारी सरकार और भी मजबूत हो गई है

इसे भी पढ़ें: PM Modi की 'विदाई' की तैयारी में लालू, अजित पवार के बयान पर बोले- राजनीति में बूढ़ा आदमी रिटायर नहीं होता

इस्तीफे के बारे में खबरें झूठी 

शिंदे ने बुधवार को शिवसेना विधायकों, विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) और सांसदों की बैठक की अध्यक्षता की थी। अजित पवार ने बुधवार को कहा था कि वह मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा रखते हैं। उनके इस बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। शिंदे गुट अपने विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष के फैसले का इंतजार कर रहा है। शिंदे के नेतृत्व वाले समूह से संबंधित महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि शिंदे के इस्तीफे के बारे में खबरें झूठी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़