Maharashtra: पूर्व केंद्रीय मंत्री चाकूरकर के रिश्तेदार ने आत्महत्या की

stabbing
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

चंद्रशेखर पाटिल ने सुबह करीब नौ बजे अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। चंद्रशेखर को हनमंतराव पाटिल के नाम से जाना जाता है। अधिकारी ने कहा, ‘‘वह पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल चाकूरकर के रिश्ते के भाई थे।

लातूर। महाराष्ट्र के लातूर में पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल चाकूरकर के आवास पर उनके 81-वर्षीय रिश्तेदार ने रविवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चंद्रशेखर पाटिल ने सुबह करीब नौ बजे अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। चंद्रशेखर को हनमंतराव पाटिल के नाम से जाना जाता है। अधिकारी ने कहा, ‘‘वह पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल चाकूरकर के रिश्ते के भाई थे।

इसे भी पढ़ें: Kejriwal ने कपिल सिब्बल के नये मंच ‘इंसाफ’ का समर्थन किया

हनमंतराव पूर्व मंत्री के ‘देवघर’ आवास के समीप रहते थे और अक्सर वहां आते-जाते रहते थे। वह पिछले कई वर्षों से किसी बीमारी से जूझ रहे थे।’’ उन्होंने बताया कि घटना के वक्त पूर्व मंत्री का बेटा मौजूद थे। जांच के तौर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिबेश फीवर, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र जगदले और अन्य समेत वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़