Maharashtra: प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार को बताया अपना गुरु, हाथ जोड़कर कहा- हमें अपना आशीर्वाद दें

ajit pawar and patel
ANI
अंकित सिंह । Jul 3 2023 6:16PM

प्रफुल्ल पटेल ने दावा किया कि हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी में मुझे जो कुछ मिला, उसके लिए मैं राकांपा और पवार साहब का आभारी हूं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने शरद पवार को धोखा दिया है, तो पटेल ने अपनी कार की खिड़की खोली और चले गए।

अजित पवार के बड़े विद्रोह में शामिल हुए वरिष्ठ राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार को अपना गुरु बताया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि राकांपा पार्टी प्रमुख शरद पवार उनके "गुरु" हैं और वह आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उनका आशीर्वाद लेंगे। राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष पटेल इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या वह आज शरद पवार से मिलेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि शरद पवार मेरे गुरु हैं और हमेशा रहेंगे। मैं उनका आशीर्वाद लूंगा। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल तेज हैं। अजित पवार ने शिंदे-भाजपा सरकार में शामिल होना सही समझा और उपमुख्यमंत्री बने हैं। 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: किसकी गुगली में फंस गए शरद पवार, पुत्री मोह में भतीजे से हुई दूरी, पिक्चर कैसे पलटेंगे

शरद पवार मेरे गुरु 

प्रफुल्ल पटेल ने दावा किया कि हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी में मुझे जो कुछ मिला, उसके लिए मैं राकांपा और पवार साहब का आभारी हूं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने शरद पवार को धोखा दिया है, तो पटेल ने अपनी कार की खिड़की खोली और चले गए। वहीं, संवादतादा सम्मेलन में उन्होंने कहा कि हमारी उनको(शरद पवार) हाथ जोड़कर विनती है कि पार्टी के बहुसंख्यक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की इच्छा का वे आदर करें। उनका आशीर्वाद हम पर और पार्टी पर हमेशा बना रहे। रविवार को, शरद पवार ने पार्टी अध्यक्ष के दिशानिर्देशों को "त्यागने" और "गलत रास्ता" अपनाने के लिए अपने करीबी सहयोगी प्रफुल्ल पटेल और पार्टी नेता सुनील तटकरे पर निशाना साधा।

 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बीच लंबी चली मुलाकात, जानें क्या हुई बात


शरद पवार का बड़ा एक्शन

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने "पार्टी विरोधी गतिविधियों" के लिए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल का नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में, पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सुनील तटकरे और  प्रफुल्ल पटेल के नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश देता हूं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़