Maharashtra: प्रफुल्ल पटेल का ऐलान, हम शिंदे के साथ, जयंत पाटील की जगह तटकरे होंगे NCP के प्रदेश अध्यक्ष

praful patel
ANI
अंकित सिंह । Jul 3 2023 5:22PM

पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि सुनील तटकरे को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुनील तटकरे ही संगठन से जुड़े हुए सभी निर्णय लेंगे।

एक ओर जहां एनसीपी में बगावत के बाद शरद पवार एक्शन ले रहे हैं। तो वही अजित पवार गुट ने भी नई शुरुआत कर दी है। अजित पवार गुट में शामिल प्रफुल्ल पटेल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए साफ तौर पर कहा कि हम शिंदे और भाजपा सरकार के साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एनसीपी अजित पवार के नेतृत्व में नई शुरुआत करेगी। अजित पवार एनसीपी विधायक दल के नेता है। उन्होंने संगठन में भी बड़े स्तर पर बदलाव का ऐलान किया।

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: किसकी गुगली में फंस गए शरद पवार, पुत्री मोह में भतीजे से हुई दूरी, पिक्चर कैसे पलटेंगे

सुनील तटकरे प्रदेश अध्यक्ष होंगे

पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते मैंने महाराष्ट्र( प्रदेश अध्यक्ष) की ज़िम्मेदारी सुनील तटकरे को देने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुनील तटकरे ही संगठन से जुड़े हुए सभी निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि सुनील तटकरे को पार्टी में संगठनात्मक बदलाव करने का अधिकार होगा। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील है। उन्हें हटा दिया गया है। प्रफुल्ल पटेल ने यह भी कहा कि अनिल भाईदास पाटिल को महाराष्ट्र विधानसभा में राकांपा का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया। प्रफुल्ल पटेल ने बोला कि आगे भी संगठन में बदलाव होते रहेंगे। इसके साथ ही विधायकों को अयोग्य ठहराने को लेकर उन्होंने कहा कि यह विधानसभा स्पीकर को तय करना है।सुनील तटकरे ने कहा कि मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। मैं महाराष्ट्र में पार्टी को मज़बूत करूंगा। मैंने पार्टी के सभी नेताओं को विश्वास में लिया है। मैंने सभी विधायकों और ज़िला परिषद नेताओं की बैठक भी बुलाई है।

इसे भी पढ़ें: NCP अध्यक्ष शरद पवार पहुंचे सतारा, पार्टी में फूट के बाद रैली को संबोधित कर देंगे कड़ा संदेश

शरद पवार का बड़ा एक्शन

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने "पार्टी विरोधी गतिविधियों" के लिए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल का नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में, पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सुनील तटकरे और  प्रफुल्ल पटेल के नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश देता हूं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़