अनाथ और दिव्यांग युवती का कन्यादान करेंगे महाराष्ट्र के मंत्री
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 16 2020 11:11AM
युवती मूक-बधिर है। जिला सूचना कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक नागपुर के कलेक्टर रविंद्र ठाकरे और उनकी पत्नी दुल्हे के अभिभावक का फर्ज निभाएंगे। लड़का भी अनाथ है और वह भी मूक-बधिर है।
नागपुर। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख और उनकी पत्नी एक अनाथ और दिव्यांग दुल्हन का नागपुर में रविवार को कन्यादान करेंगे। युवती मूक-बधिर है। जिला सूचना कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक नागपुर के कलेक्टर रविंद्र ठाकरे और उनकी पत्नी दुल्हे के अभिभावक का फर्ज निभाएंगे। लड़का भी अनाथ है और वह भी मूक-बधिर है।
इसे भी पढ़ें: OBC कोटे से छेड़छाड़ नहीं होगी, मराठाओं को चिंता करने की जरूरत नहीं: उद्धव ठाकरे
विज्ञप्ति में बताया गया कि युवती की उम्र 23 साल है और वह नागपुर में एक रेलवे स्टेशन पर 23 साल पहले मिली थी। उसे सामाजिक कार्यकर्ता शंकरबाबा पापल्कर ने गोद लिया और अमरावती जिले के अपने अनाथालय में लालन-पालन किया। वहीं 27 वर्षीय युवक ठाणे जिले के डोम्बीवली कस्बे में लावारिस मिला था। उस समय वह दो साल का था और उसे भी पापल्कर ने ही गोद लिया और अनाथालय में उसका पालन पोषण किया। इनकी शादी 20 दिसंबर को है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़