Maharashtra Elections: महाविकास अघाड़ी का घोषणापत्र जारी, 5 गारंटी का ऐलान, महिला, युवा और किसानों पर जोर

Mahavikas Aghadi
X@INCIndia
अंकित सिंह । Nov 6 2024 7:54PM

एमवीए का जोर युवाओं और किसानों पर भी है। एमवीए ने कहा कि उसकी सरकार बनने के बाद राज्य के युवाओं को 24 हजार रुपये सालना देंगे। किसानों को 3 लाख रुपये तक की ऋण माफी और नियमित ऋण भुगतान पर 50,000 रुपये का प्रोत्साहन की भी बात कही गई है।

महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। एमवीए ने इसके जरिए लोगों को पांच गारंटियां दी हैं। पांच गारंटियों के तहत वादा किया गया है कि राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनी तो जातिगत जनगणना कराए जाएंगे। 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटाने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही महिलाओं को भी साधने की कोशिश हुई है। महिलाओं के लिए महालक्ष्मी योजना का ऐलान किया गया है। इसके तहत महिलाओं को हर महीने तीन हजार रुपये मिलेंगे। एमवीए ने यह भी वादा किया है कि 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने Shirdi विधानसभा सीट से विधायक Radhakrishna Vikhe-Patil को फिर मैदान में उतारा, लगातार सात बार से जीत रहे हैं चुनाव

एमवीए का जोर युवाओं और किसानों पर भी है। एमवीए ने कहा कि उसकी सरकार बनने के बाद राज्य के युवाओं को 24 हजार रुपये सालना देंगे। किसानों को 3 लाख रुपये तक की ऋण माफी और नियमित ऋण भुगतान पर 50,000 रुपये का प्रोत्साहन की भी बात कही गई है। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, शिवसेना युबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता शरद पवार मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: पुलिस अधिकारी ने एक व्यक्ति को किया अवैध रूप से गिरफ्तार, HC ने 2 लाख का मुआवजा देने का दिया आदेश

राहुल गांधी ने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ BJP-RSS है। दूसरी तरफ INDIA गठबंधन है। एक तरफ आंबेडकर जी का संविधान है, जिसमें एकता, समानता, मोहब्बत और सम्मान है। दूसरी तरफ BJP-RSS के लोग हैं, जो संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं। लेकिन ये बात वो सामने से नहीं कहते हैं, क्योंकि खुलकर बोलेंगे तो पूरा देश उनके सामने खड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चुनाव आयोग पर दबाव डालती है और CBI, ED, IT का इस्तेमाल कर सरकार गिराती है। पिछली महाराष्ट्र की सरकार आपकी सरकार थी, लेकिन उस सरकार को मोदी जी ने चोरी कर हटा दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़