Maharashtra: पालघर तट के पास अरब सागर में नौका पलटी, सभी 15 यात्री सुरक्षित

Boat capsizes
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि घटना सोमवार शाम करीब छह बजे बोईसर मुरबे गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि पालघर तट से 55 समुद्री मील दूर मछली पकड़ने वाली नौका ‘जय सागरिका’ चट्टान से टकराई और डूबने लगी।

पालघर। महाराष्ट्र में पालघर तट के पास अरब सागर में एक चट्टान से टकराने के बाद मछली पकड़ने वाली एक नौका पलट गई। हालांकि, इस नौका में सवार सभी 15 लोगों को दूसरी नौकाओं पर सवार मछुआरों ने बचा लिया। जिले के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि घटना सोमवार शाम करीब छह बजे बोईसर मुरबे गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि पालघर तट से 55 समुद्री मील दूर मछली पकड़ने वाली नौका ‘जय सागरिका’ चट्टान से टकराई और डूबने लगी।

इसे भी पढ़ें: Pawar ने नड्डा से पूछा - महाराष्ट्र में मिशन 48 क्यों नहीं, हिमाचल प्रदेश में हार की याद दिलाई

अधिकारी के मुताबिक, ‘वायरलेस सिस्टम’ के जरिये एक संदेश भेजा गया, जिसके बाद दूसरी नौकाओं पर सवार मछुआरों ने दुर्घटनाग्रस्त नौका पर सवार सभी 15 लोगों को बचाया और उन्हें तट पर ले आए। उन्होंने बताया कि हादसे में सभी सुरक्षित बच गए। अधिकारी ने कहा, ‘‘नौका प्रवीण तारे की थी, जिन्होंने जिले के अधिकारियों को हादसे के बारे में सूचना दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़