इंतजार खत्म! Maharashtra के लिए BJP ने तय किए ऑब्जर्वर, इन नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी

nadda shah
ANI
अंकित सिंह । Dec 2 2024 3:06PM

यह घटनाक्रम कल्याण से शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बनने की अफवाहों का खंडन करने और यह कहने के कुछ घंटों बाद आया है कि वह राज्य में किसी भी मंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कुछ दिनों बाद भी सीएम पद को लेकर जारी खींचतान के बीच सोमवार को निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी को बीजेपी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। यह घटनाक्रम कल्याण से शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बनने की अफवाहों का खंडन करने और यह कहने के कुछ घंटों बाद आया है कि वह राज्य में किसी भी मंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: गृह मंत्रालय पर अड़े एकनाथ शिंदे, बीजेपी नेताओं के संपर्क से हुए दूर, सभी बैठकें रद्द

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर हो रही देरी के बीच एकनाथ शिदने अपनी पार्टी के लिए गृह मंत्रालय की मांग पर अड़े हुए हैं। इस बीच, स्थानीय भाजपा नेता उनसे मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वह उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। स्थानीय भाजपा नेताओं को बैठक के लिए समय नहीं मिल पा रहा है। गौरतलब है कि बीमार पड़ने के बाद शिंदे सतारा स्थित अपने गांव से ठाणे लौट आए हैं। वापसी के एक दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद उन्होंने बीजेपी नेताओं से संपर्क नहीं किया है। 

इसे भी पढ़ें: कॉमन मैन की तरह किया काम, लोग चाहते हैं कि मैं ही बनूं CM... मुख्यमंत्री पद पर एकनाथ शिंदे ने फिर किया दावा

भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार रात को बताया कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है, जिन्हें दो या तीन दिसंबर को होने वाली बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इससे पहले, निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह नये मुख्यमंत्री के चयन के भाजपा के फैसले का समर्थन करेंगे। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है। भाजपा के नए विधायक दल की बैठक दो या तीन दिसंबर को होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़