Maharashtra: गृह मंत्रालय पर अड़े एकनाथ शिंदे, बीजेपी नेताओं के संपर्क से हुए दूर, सभी बैठकें रद्द

eknath shinde
ANI
अंकित सिंह । Dec 2 2024 1:51PM

एकनाथ शिंदे ने विधायकों और समन्वयकों के साथ आज होने वाली सभी बैठकें रद्द कर दीं। डॉक्टरों द्वारा उन्हें आराम करने की सलाह देने के बाद उन्होंने बैठकें रद्द कर दीं और इसलिए वह आज ठाणे में ही रुकेंगे। एकनाथ शिंदे के गले में संक्रमण बताया जा रहा है।

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर हो रही देरी के बीच एकनाथ शिदने अपनी पार्टी के लिए गृह मंत्रालय की मांग पर अड़े हुए हैं। इस बीच, स्थानीय भाजपा नेता उनसे मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वह उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। स्थानीय भाजपा नेताओं को बैठक के लिए समय नहीं मिल पा रहा है। गौरतलब है कि बीमार पड़ने के बाद शिंदे सतारा स्थित अपने गांव से ठाणे लौट आए हैं। वापसी के एक दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद उन्होंने बीजेपी नेताओं से संपर्क नहीं किया है। 

इसे भी पढ़ें: मेरे दरवाजे किसानों के लिए 24 घंटे खुले हैं...विरोध प्रदर्शन के बीच बोले उपराष्ट्रपति धनखड़

इस बीच, एकनाथ शिंदे ने विधायकों और समन्वयकों के साथ आज होने वाली सभी बैठकें रद्द कर दीं। डॉक्टरों द्वारा उन्हें आराम करने की सलाह देने के बाद उन्होंने बैठकें रद्द कर दीं और इसलिए वह आज ठाणे में ही रुकेंगे। एकनाथ शिंदे के गले में संक्रमण बताया जा रहा है। ऐसी भी अटकलें थीं कि शिंदे के बेटे श्रीकांत, जो एक सांसद हैं, संभवतः उपमुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि, उन्होंने ऐसी अफवाहों का खंडन किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में थोड़ी देरी हो गई है और उनके डिप्टी सीएम बनने की अफवाहें निराधार हैं।

इसे भी पढ़ें: Pakistan पर ट्रंप की पहली स्ट्राइक! 18 अरब रुपए पर शहबाज का संकट शुरू

भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार रात को बताया कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है, जिन्हें दो या तीन दिसंबर को होने वाली बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इससे पहले, निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह नये मुख्यमंत्री के चयन के भाजपा के फैसले का समर्थन करेंगे। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है। भाजपा के नए विधायक दल की बैठक दो या तीन दिसंबर को होगी।’’ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे को उपमुख्यमंत्री का पद और शिवसेना को गृह विभाग दिए जाने की अटकलों पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि महायुति की तीनों सहयोगी शिवसेना, भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) आम सहमति से इस पर फैसला करेंगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़