कोरोना को लेकर महाराष्ट्र और कर्नाटक के हालात पर नजर रखी जा रही है- प्रमोद सावंत

 Pramod Sawant

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि राज्य में लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाने की तत्काल कोई योजना नहीं है लेकिन पड़ोसी राज्यों में कोविड-19 की स्थिति पर उनकी सरकार नजर रख रही है।

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि राज्य में लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाने की तत्काल कोई योजना नहीं है लेकिन पड़ोसी राज्यों में कोविड-19 की स्थिति पर उनकी सरकार नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में जांच की संख्या बढ़ाई गई है और लोगों से कोविड-19 संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है ताकि महामारी से निपटा जा सके।

इसे भी पढ़ें: सट्टेबाजी को लेकर BCCI ने की सरकार की तारीफ, बताया कैसे फिक्सिंग रोकी गई

सावंत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गोवा में लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाने की तत्काल कोई योजना नहीं है। महाराष्ट्र और कर्नाटक पर नजर रखी जा रहा है, जहां पर कोविड-19 के मामले चिंताजनक तरीके से बढ़ रहे हैं।’’ उल्लेखनीय है कि गोवा में अबतक 59,068 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 2,077 मरीज उपचाराधीन हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़