Maharashtra: प्रफुल्ल पटेल पर अजित पवार का भरोसा बरकरार, राज्यसभा का मिला टिकट

Praful Patel
ANI
अंकित सिंह । Feb 14 2024 7:11PM

आठ फरवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। 15 फरवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी जबकि 20 फरवरी उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार गुट ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को महाराष्ट्र से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार नामित किया। चुनाव आयोग ने कहा कि 56 सीटों के लिए द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव 27 फरवरी को होंगे, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित मौजूदा पदाधिकारियों का कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो जाएगा। रिक्तियों में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सहित नौ केंद्रीय मंत्रियों की सीटें भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh । सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा की उपस्थिति में दाखिल किया पर्चा

आठ फरवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। 15 फरवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी जबकि 20 फरवरी उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख है। स्थापित परंपरा के अनुसार, जहां मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, वहीं मतगणना उसी दिन शाम 5 बजे से होगी। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए मिलिंद देवड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है। देवड़ा, जो हाल ही में कांग्रेस से दशकों पुराने पारिवारिक संबंधों को तोड़कर सबसे पुरानी पार्टी में शामिल हुए हैं, गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Rajya Sabha Election: कांग्रेस ने की 6 उम्मीदवारों की घोषणा, अजय माकन को कर्नाटक से टिकट

महाराष्ट्र से भाजपा ने तीन राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। महाराष्ट्र से हाल में ही भाजपा में शामिल हुए अशोक चव्हाण को टिकट दिया गया है। इसके अलावा मेधा कुलकर्णी और अजीत गोपछड़े का भी नाम शामिल है। अशोक चव्हाण महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे है और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और एल मुरुगन को क्रमश: ओडिशा और मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया। दोनों नेता अगर चुनाव जीत जाते हैं तो राज्यसभा में यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। रेल मंत्री वैष्णव के राज्य के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के समर्थन से चुने जाने की संभावना है, जैसा कि 2019 में पहले कार्यकाल के लिए पूर्व आईएएस अधिकारी के चुनाव के दौरान हुआ था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़